वैदिक युग से मानव का कल्याण कर रहा योग
जागरण संवाददाता देवघर फिट इंडिया के तहत एएस महाविद्यालय के एनएसएस की ओर से सोमवार क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देवघर : फिट इंडिया के तहत एएस महाविद्यालय के एनएसएस की ओर से सोमवार को योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वयंसेवकों ने योग के विभिन्न आसनों पर अभ्यास करते हुए लोगों को जागरूक और आह्वान किया कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अति महत्वपूर्ण है। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार झा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं के बीच योग का प्रचार-प्रसार स्वस्थ भारत की नींव रखेगा। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. भारती प्रसाद ने कहा कि वैदिक युग से योग मानव जाति का कल्याण करता रहा है। यह वह साधन है, जिससे व्यक्ति का शरीर ही नहीं, बल्कि मस्तिष्क का भी विकास होता है।
शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही स्वच्छ, सभ्य व सशक्त समाज का का निर्माण कर सकता है। योग सभी को करना चाहिए। राजेंद्र कुमार साव ने कहा कि कोरोना काल में योग सबसे कारगर उपाय है।
कार्यक्रम में अतुल कुमार, प्रेमजीत कुमार, प्रगति राज, अंजली कुमारी, रक्षा कुमारी, पिकी प्रेरणा, तनिष्का कुमारी, चांदनी कुमारी, प्रिया कुमारी, दिलीप दास, कृष्णा सिंह राजपूत, अनामिका व अविनाश आदि शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।