मां बंगला को महास्नान करा चढ़ाए पीले पुष्प
संवाद सूत्र देवघर बाबा मंदिर प्रांगण स्थित मां बगला का वार्षिक पूजन उत्सव धूमधाम से स्टेट की अ

संवाद सूत्र, देवघर: बाबा मंदिर प्रांगण स्थित मां बगला का वार्षिक पूजन उत्सव धूमधाम से स्टेट की ओर से मनाया गया। जिसमें पुजारी आचार्य सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने तांत्रिक विधि से मां की पूजा-अर्चना दोपहर बाद से शुरू की जो देर शाम तक चलती रही। इस दौरान मां बंगला को महास्नान कराकर पीले वस्त्र और पुष्प अर्पित किए गए। 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। उसके बाद हवन और महाआरती के साथ पूजा संपन्न किया गया। पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया।
वहीं बाबा मंदिर प्रांगण स्थित जगत जननी मंदिर में भी आम बाड़ी तीर्थ पुरोहित के द्वारा माता का वार्षिक पूजन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें पुजारी आचार्य जयदेव झा के द्वारा मां की विशेष पूजा की गई। समस्त आम बाड़ी परिवार के लोग सुबह से ही पूजा करने में थे। दोपहर बाद वार्षिक पूजा शुरू हुई जो देर शाम तक चलती रही। इस दौरान आम श्रद्धालुओं को पूजा करने की अनुमति नहीं थी। पूजा के बाद कुमारी बटुक भोजन भी कराया गया। पूजा को लेकर आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा। पूजा को सफल बनाने में महेश श्रृंगारी, बाबा झा, संजय कुमार, सुबोध, चंदन, भक्ति नाथ फलाहारी आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।