Updated: Sun, 24 Nov 2024 10:02 PM (IST)
Deoghar News देवघर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के खिलाफ निगम प्रशासन ने कार्रवाई की। नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा और पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अवैध चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई हदहदिया पुल के समीप की गई। निगम प्रशासन ने बताया कि विभाग को सरकारी जमीन को कब्जा कर चारदीवारी बनाए जाने की सूचना मिली थी।
जागरण संवाददाता, देवघर। Deoghar News: देवघर में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के खिलाफ निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा व नगर थाना के एसआइ नवीन कुमार की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर बनाए गए चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई हदहदिया पुल के समीप की गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नगर प्रबंधक ने बताया कि विभाग को सरकारी जमीन को कब्जा कर चारदीवारी बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर निगम की ओर से मामले की सत्यता की जांच के लिए देवघर अंचलाधिकारी को पत्राचार किया गया। अंचलाधिकारी द्वारा उक्त जमीन की जांच कराई गई। जांच में सरकारी जमीन को कब्जा किए जाने का मामले सामने आया। इसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा निगम प्रशासन को रिपोर्ट सौंपा गया।
जिसमें सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की बात कही गई। इसके बाद नगर प्रशासक रोहित सिन्हा ने नगर प्रबंधक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आदेश मिलने के बाद नगर प्रबंधक नगर थाना के पुलिस अधिकारी व जवानों व निगम के अमीन शंभू प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से पहले चारदीवारी तोड़ा गया।
इसके बाद पूरी जमीन को जेसीबी मशीन की मदद से समतल किया गया। बताया जाता है कि निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए जाने का मामला निगम प्रशासन के पास पहुंचा है। निगम प्रशासन उक्त सभी मामलों की जांच करा रही है। जांच में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की बात सही पाई जाती है तो आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।