श्रावणी मेला से पहले 14 करोड़ से 45 सड़कों की होगी मरम्मत
इसलिए निगम क्षेत्र की सभी 45 सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। ...और पढ़ें

श्रावणी मेला से पहले 14 करोड़ से 45 सड़कों की होगी मरम्मत
जागरण संवाददाता, देवघर: श्रावणी मेला 14 जुलाई से आरंभ हो रहा है। इसको लेकर बाबा नगरी देवघर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मेले से पूर्व निगम क्षेत्र की सभी 45 सड़कों को 14 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत किया जा रहा है। सड़कों के मरम्मत कार्य की निविदा हो चुकी है। इसमें पथ निर्माण विभाग 12.50 करोड़ और नगर निगम डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। प्रशासन की कोशिश यह है कि श्रद्धालुओं को पैदल चलने में कोई परेशानी न हो। उल्लेखनीय है कि देवघर एक ऐसा तीर्थस्थल है कि यहां एक महीना तक चलने वाले श्रावणी मेले में एक समान भीड़ होती है और विश्व का सबसे बड़ा मेला यहां लगता है। हर दिन लाखों यात्रियों को बाबा मंदिर में पूजा कराना प्रशासन के समक्ष बड़ी चुनौती होती है। झारखंड की सीमा में दस किलोमीटर का दायरा आता है। जो सीधे बिहार-झारखंड की सीमा से बाबा मंदिर तक का होता है। भक्तों की भीड़ बढ़ने से कतार व्यवस्था शहर की सड़कों से ही गुजरती है। जिस पर शेड लगा होता है और सुविधा के सारे इंतजाम होते हैं। शिवभक्तों को सड़क पर चलने में कोई परेशानी नहीं हो इसका प्रयास हो रहा है।
कुमैठा से बाबा मंदिर तक होगा काम
शहरी क्षेत्र में बाबा मंदिर से कुमैठा की दूरी आठ किलोमीटर है। कुमैठा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तक कतार चली जाती है। यह अक्सर मेले के दौरान सोमवार को होती है। रविवार की रात से ही कतार लगने लगती है। कुमैठा से सड़क का कालीकरण शुरू होगा। गड्ढे भरे जाएंगे। कोविड के कारण दो साल से मेला नहीं लगा था। इस कारण इन सड़कों की मरम्मत भी महसूस नहीं की गयी थी। अब शिवभक्तों को सुविधा देनी है तो इसके लिए सरकार ने आवंटन दिया है। कुमैठा से नंदन पहाड़ रिंगरोड, विधू भूषण सरकार रोड, बरमसिया चौक से सरकार भवन होते रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ। यहां से तिवारी चौक होते पंडित शिवराम झा चौक, पंडित बीएन झा पथ, खिजुरिया से देवघर रेलवे स्टेशन रोड, सर्कुलर रोड और आंबेडकर चौक से वीआइपी चौक तक की सड़क की मरम्मत होगी।
श्रावणी मेला से पहले संपूर्ण मेला क्षेत्र की 45 सड़कों का 14 करोड़ की लागत से कालीकरण होगा। पथ निर्माण विभाग 45 सड़कों में से 26 और नगर निगम 19 सड़कों की मरम्मत की करेगा। पथ निर्माण विभाग को एनओसी भी विभाग से मिल चुका है। कुमैठा से लेकर मंदिर के आसपास की सभी सड़कें शामिल हैं।
शैलेंद्र कुमार लाल, नगर आयुक्त, नगर निगम।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।