प्रश्न मंत्र प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
सफल प्रतिभागी किए गए पुरस्कृत

प्रश्न मंत्र प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में शनिवार को डा. भीमराव आंबेडकर प्रश्न मंच की प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रश्न मंच की प्रतियोगिता 12 अप्रैल को तीन वर्गों में हुई थी। शिशु वर्ग की प्रतियोगिता में रित्विक शर्मा ने प्रथम, रोली कुमारी ने द्वितीय तथा विद्या पांडे ने तृतीय स्थान पाया। बाल वर्ग में अतुल पांडेय ने प्रथम, पीयूष कुमार ने द्वितीय और रोशन कुमार ने तीसरा स्थान मिला। किशोर वर्ग की प्रतियोगिता के विजयी आदित्य पांडेय प्रथम, शांभवी सिंह द्वितीय व मनीष कुमार तृतीय रहे। प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, विनोद कुमार तिवारी एवं वीरेंद्र कुमार सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रयत्न से ही सफलता मिलती है और सफल व्यक्ति ही समाज में प्रतिष्ठा का पात्र बनता है। कहा कि महापुरुषों के बारे में निश्चित रूप से जानना चाहिए और उनके आदर्शों का पालन कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। इस अवसर पर सभागार में विद्यालय के सभी बच्चे और शिक्षक उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।