Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवित्र माह बैशाख में हर दिन होगा कीर्तन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2022 06:11 PM (IST)

    पवित्र माह बैशाख में हर दिन होगा कीर्तन ...और पढ़ें

    Hero Image
    पवित्र माह बैशाख में हर दिन होगा कीर्तन

    पवित्र माह बैशाख में हर दिन होगा कीर्तन

    संवाद सूत्र, सारठ:

    पवित्र मास बैशाख के अवसर पर सारठ बाजार में मासव्यापी हरि कीर्तन की शुरुआत हुई। हरि कीर्तन की शुरुआत से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण है। कीर्तन मंडली द्वारा पूरे बैशाख मास तक सारठ सिंहवाहिनी मंडा, दुर्गा मंडा समेत विभिन्न गली मुहल्लों में जाकर कीर्तन गाया जाएगा। बैशाख जैसे पवित्र मास में हरिकीर्तन करना हिन्दू धर्म में महत्त्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण है कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को आज भी सारठ के युवाओं एवं कई बुजुर्ग मूल गायकों द्वारा निभाया जा रहा है। बीते दो वर्षों में कोरोना की मार इस मंडली पर पड़ी थी जिसके कारण कीर्तन का आयोजन दो वर्षों से बहुत हीं सीमित अंदाज में किया जा रहा था। परंतु हरि कृपा से कोरोना प्रभाव कम होते ही इस बार युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर मूल गायक धीरेन दास, कार्तिक दे, कार्तिक राजहंस, दुखी राजहंस, राजेश राजहंस, गौतम दे, सुनील बाहार, विमल शर्मा, अजीत दे, प्रताप राउत, सष्ठी दे, डब्लू राउत, छोटू राउत समेत अन्य भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें