देवघर-भिरखीबाद सड़क पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, बना वैकल्पिक रूट
देवघर-भिरखीबाद सड़क पर भारी ...और पढ़ें

देवघर-भिरखीबाद सड़क पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, बना वैकल्पिक रूट
फोटो019,20
जागरण संवाददाता, देवघर: एम्स जाने में मरीजों और चिकित्सकों की परेशानी दूर होने वाली है। देवघर-भिरखीबाद सड़क मार्ग पर देवीपुर से निकलने पर चौधरीडीह के पास अक्सर जाम और इससे पहले रेलवे क्रासिंग पर रास्ता संकीर्ण होने से भारी वाहनों के पलटने या फंसने की समस्या को देखते हुए एक अप्रैल से इस रूट पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। उपायुक्त के आदेश के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी और डीएसपी यातायात ने रणनीति बनाई है। इस सड़क मार्ग पर केवल आवश्यक सेवा के वाहन, यात्री वाहन ही चलेंगे। भारी वाहनों का रूट बदल दिया गया है। पहले भारी वाहनों को रात में परिचालन की छूट थी, अब वह नहीं होगी। देवघर से देवीपुर पथ में रोहिणी बस्ती बाजार एवं रोहिणी रेलवे क्रासिंग के आस-पास आए दिन जाम से कि स्थानीय लोगों को काफी समस्या हो रही है। इसी मार्ग पर एम्स अस्पताल भी अवस्थित है। जहां मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानी की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही थी। ऐसे में जिला प्रशासन ने पहले देवघर-देवीपुर पथ में सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक और शाम चार से रात आठ बजे तक भारी मालवाहक वाहनों पर रोक लगाया था। बावजूद समस्या का निदान नहीं होने पर उपायुक्त ने देवघर देवीपुर-भिरखीबाद पथ की ओर आने जाने वाले सभी रास्तों पर भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी।
बदला गया भारी वाहन का रूट
धनबाद-गिरिडीह से देवीपुर आने वाले भारी वाहन को अब भिरखीबाद के पास रोक कर मधुपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। अब यह वाहन मधुपुर होते हुए चांदपुर, पांडेय मोड़ होकर गंतव्य को जाएगी। टाभाघाट से देवीपुर की ओर जाने वाली भारी मालवाहक गाड़ी सर्कुलर रोड, बैजनाथपुर, कुंडा, मधुपुर के रास्ते गिरिडीह की ओर जाएगी। हंसडीहा की ओर से आने वाले वाहन चोपामोड़, तीरनगर, सारवां, चांदपुर होते मधुपुर के रास्ते निकलेगी।
इस प्वाइंट पर रहेगी कड़ी पहरेदारी
. कुंडा मोड़ (हिंडोलावरण से आनेवाली एवं देवीपुर की ओर जानेवाली वाहन)
. रोहिणी नगर निगम टाल टैक्स बैरियर (सत्संग की ओर से आनेवाली एवं देवीपुर की ओर जाने वाली गाड़ियां)
. टाभाघाट नगर निगम टाल टैक्स बैरियर- (बिहार से आनेवाली एवं देवीपुर की ओर जानेवाली वाहन
. बुढई बाजार (भिरखीबाद से देवीपुर की ओर आनेवाली गाड़ियां)
. देवीपुर प्रखंड के पहले (हुसैनाबाद से देवघर की ओर जानेवाली गाड़ियां)
मालवाहक वाहनों के रूट में बदलाव उपायुक्त के आदेश से एक अप्रैल से लागू हो गया है। सभी निर्धारित पोस्ट पर पुलिस की निगरानी होगी। चूंकि एम्स जाने के रास्ते में अक्सर जाम लग रहा थज्ञ। यात्री वाहन और आवश्यक सेवा के वाहन पर कोई पाबंदी नहीं है।
शैलेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी।
देवघर-भिरखीबाद सड़क मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर शुक्रवार से रोक है। सभी पोस्ट पर पुलिस बल तैनात कर रूट बदलने की सूचना वाहन चालक् को देने गया है। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं हो।
मंगल सिंह जामुदा, डीएसपी ट्रैफिक।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।