Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द बर्निग ट्रेन होने से बची टाटा-दानापुर एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Aug 2018 08:29 PM (IST)

    मधुपुर (देवघर) : टाटा से दानापुर जा रही टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को द बर्निग ट

    द बर्निग ट्रेन होने से बची टाटा-दानापुर एक्सप्रेस

    मधुपुर (देवघर) : टाटा से दानापुर जा रही टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को द बर्निग ट्रेन होने से बाल बाल बच गई। घटना को लेकर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इस बीच ट्रेन विद्यासागर स्टेशन पहुंची। घटना के संबंध में बताया गया कि ट्रेन जब जामताड़ा स्टेशन से खुली। इसी बीच ट्रेन के एसी बोगी के पहिया से अचानक धुंआ निकलने लगा, जो धीरे-धीरे चक्के में आग का रुप ले लिया। किसी तरह ट्रेन विद्यासागर स्टेशन पहुंची। ट्रेन रुकने पर उसी ट्रेन से मधुपुर जा रहे जामताड़ा आरपीएफ थाना के दारोगा मदन पासवान ने एसी कोच अटेंडेंट व गार्ड से तत्काल आग बुझाने वाली फायर मशीन से आग पर काबू पाया। इसके बाद मधुपुर से टीएक्सआर विभाग के रेलकर्मी घटनास्थल पहुंचे और बोगी की जांच करते हुए एसी कोच को विद्यासागर स्टेशन पर ही ट्रेन से अलग कर दिया। इसके बाद शाम 4:30 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। एसी कोच में सवार यात्री को दूसरे में शिफ्ट किया गया। आरपीएफ ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की क्षति नही हुई है। रेल उच्चाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें