Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवघर के चिल्ड्रन पार्क में बन रहे स्विमिंग पुल में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत, मौके पर मची चीख-पुकार

    देवघर के सारवां में एक निर्माणाधीन तरु चिल्ड्रन पार्क के स्विमिंग पूल में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। परसोडीह गांव के रहने वाले सोनू (10) और रिंकी (8) पार्क घूमने गए थे जहां वे गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने सुरक्षा के अभाव और गलत निर्माण प्रक्रिया पर विभाग को दोषी ठहराया है। परिवार में शोक का माहौल है।

    By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:22 PM (IST)
    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सारवां (देवघर)। थाना क्षेत्र के डकाय पंचायत अन्तर्गत अमराटांड़ गांव के पास स्थित वन विभाग के निर्माणाधीन तरु चिल्ड्रन पार्क के बन रहे स्विमिंग पुल में स्नान के दौरान थाना क्षेत्र के परसोडीह गांव निवासी सगे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक 10 वर्षीय सोनू कुमार यादव और आठ वर्षीय बेटी रिंकी कुमारी राजेन्द्र यादव उर्फ राजन यादव के बच्चे थे। बताया जाता है कि वे दोनों में पार्क घूमने की बात कहकर घर से गए थे। वहां वे लोग स्नान करने लगे।

    इस क्रम में वे गहरे पानी में डूब गए। हल्ला होने पर आसपास काम कर रहे मजदूर जमा हो गए। उन्होंने इसकी सूचना दोनों बच्चों के स्वजनों को दी। स्थानीय ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से स्विमिंग पूल के गड्ढे से उन्हें बाहर निकाला गया। तब तक एक बच्चे की मौत हो चुकी थी और रिंकी की स्थिति गंभीर थी।

    स्वजनों के द्वारा उन्हें निजी क्लीनिक में ले जाया गया। जहां उसे भर्ती करने से डॉक्टर ने इनकार कर दिया। उसके बाद उन्हें देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद स्वजन दोनों का बिना पोस्टमार्टम कराए घर की ओर रवाना हो गए।

    सोनू पांचवी तो रिंकी तीसरी कक्षा में पढ़ते थे। इन दोनों की एक ही हादसे में मौत हो जाने से मां की गोद सूनी हो गई। हादसे के बाद से मृतक पिता और माता का रो-रोकर बुरा हाल है। राजन यादव के दो ही बच्चे थे।

    वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते कहा कि पहले तरु चिल्ड्रन पार्क का चाहरदीवारी का निर्माण होना था । उसके पहले स्विमिंग पूल का निर्माण करना अनुचित है। वहीं, यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। कोई गार्ड भी तैनात नहीं है। जानकारी हो कि तरु चिल्ड्रन पार्क का अभी फिलहाल निर्माण कार्य जारी है।