Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Train Cancelled : आज आसनसोल-झाझा रूट पर 10 घंटे नहीं चलेगी ट्रेन, कई गाड़ियां रद्द; ये है कारण

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 07:49 AM (IST)

    आसनसोल-झाझा रेलखंड के बीच आज लगभग 10 घंटे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। बताया जा रहा है कि इस रूट पर स्थिति एक पुल ब्रिज में नई गार्डर चढ़ाने का कार्य किया जाना है। मिली जानकारी के अनुसार इस रूट पर सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक परिचालन बाधित रहेगा। इस कार्य की वजह से कई प्रमुख ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, मधुपुर (देवघर)। आसनसोल-झाझा रेलखंड के बीच रविवार को मेगा ब्लॉक रहेगा। इस वजह से 10 घंटे तक रेल सेवा बाधित रहेगी। दरअसल, इस रेल खंड पर स्थित पुल ब्रिज संख्या 623 में नई गार्डर चढ़ाने का काम किया जाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए (नवापतरो व मथुरापुर स्टेशन के बीच) अप मेन लाइन सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक ब्लॉक रहेगा। इस मेगा ब्लाक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

    हावड़ा-लाल कुआं व रांची-भागलपुर के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें

    यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने हावड़ा-लाल कुआं और रांची-भागलपुर के बीच दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को दोपहर बाद दो बजे प्रस्थान करेगी।

    यह अगले दिन रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 05059 हावड़ा-लाल कुआं समर स्पेशल हावड़ा से 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को रात 11:30 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन 1:55 बजे लाल कुआं पहुंचेगी।

    इन स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें

    ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के जसीडीह, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेंगी। इधर, 08014 रांची-भागलपुर समर स्पेशल रांची से 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को रात 11:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

    08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल दोपहर 2:30 बजे भागलपुर से 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी और अगले दिन 03:30 बजे रांची पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें-

    JAC Board Result: सपने को पूरा करने के लिए झोंक दी पूरी ताकत, पिता के नक्‍शेकदम चलना चाहते हैं सरायकेला के 2nd टॉपर धीरज

    पिता समान ससुर ने की बहू के साथ दुष्‍कर्म की कोशिश, बेटे के विरोध पर कर दी फायरिंग; पोते-पोती को भी पीटा