Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम :

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Sep 2021 07:18 PM (IST)

    जागरण टीम देवघर पूरे जिले में शिक्षक दिवस पर गुरु-शिष्य की परंपरा का निर्वहन करते

    Hero Image
    गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम :

    जागरण टीम, देवघर : पूरे जिले में शिक्षक दिवस पर गुरु-शिष्य की परंपरा का निर्वहन करते हुए विभिन्न कालेज, स्कूल व कोचिग संस्थानों में शिक्षक-दिवस को मनाया गया। हालांकि परंपरा निभाने के तरीके में बदलाव जरूर आया है लेकिन शिक्षकों के प्रति छात्र-छात्राओं का सम्मान कुछ कम नहीं हुआ। कहीं केक काटकर तो स्कूल, कालेज व प्राइवेट कोचिग संस्थान को आकर्षक तरीके से सजाकर शिक्षकों के प्रति अपनी भावना व्यक्त की गई। छात्र-छात्राओं में जोश और उमंग का भाव गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम : परिलक्षित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------

    जसीडीह : जसीडीह स्थित रूईया धर्मशाला में ग्रामीण साक्षरता योजना के तहत दीक्षांत समारोह हुआ। विद्यार्थियों ने पूर्व राष्ट्रपति स्व. डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी सरोज कुमार सिंह व विपिन यादव ने आरती कुमारी, प्रताप कुमार, अंजलि कुमारी, रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, कन्हैया दास, राजलक्ष्मी को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं को झारखंड सरकार के कल्याण योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिए कंप्यूटर का प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।

    ---------------------------

    देवघर : वीआइपी चौक स्थित आक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनी। संस्था निदेशक डा. मनोज कौशिक ने डा. राधाकृष्णन की जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि इनके जीवन से सभी छात्रों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर बबलू कुमार राणा, खुशबू कुमारी ,कुमारी पल्लवी, शिवांश गौरव, प्रियरंजन पांडे, नीरज कुमार, राजीव कुमार नूतन कुमारी, बैजंती कुमारी एवं छोटी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

    ------------------

    देवघर : जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में शिक्षक दिवस पर प्राचार्य व शिक्षकों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। आनलाइन कार्यक्रम में शामिल छात्रा रिद्धि मेघा व उन्मुल वारा ने कविता पाठ किया जबकि अर्पित सुमन ने भाषण दिए। वहीं ज्ञानेश रंजन ने बांसुरी वादन के माध्यम से गुरु वंदना किया। शिक्षक आरके झा ने समाज में शिक्षक के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। मौके पर प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों तथा अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।

    ----------------------

    देवघर : एएस महाविद्यालय के विज्ञान कैंपस में बीएड प्रशिक्षार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया। शुभारंभ प्राचार्य डा. अनिल कुमार झा ने किया। विभागाध्यक्ष डा. बिपिन प्रसाद सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बर्णाली सिन्हा ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। विजय भोक्ता, अमित भोक्ता ,कार्तिक राज, विशाल रंजन, अन्नी कुमारी, सौरभ चौधरी, शुभम कुमार को सम्मानित किया। प्राचार्य ने डा. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। डा. विनीता रानी, डा. कुमारी अनुराधा ,डा. पूनम कुमारी, डा. अंजना यादव, डा. सुनीता कुमारी, डा. उमा सिंह, डा. राजेश बिश्नेन एवं डा. शंभूनाथ मिश्रा उपस्थित थे।

    ---------------------------

    देवघर : युवा छात्र संगठन ने देवघर कालेज परिसर में शिक्षक दिवस मनाया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष कुंदन शर्मा पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर माल्यार्पण कर कहा कि भारत के इतिहास में पांच सितंबर का एक खास महत्व है। वे भारत रत्न से अलंकृत हुए थे। मौके पर अभिषेक कुमार सिंह, राहुल कुमार मेहरा, राकेश पांडे, अभिषेक बलियासे, प्रणय कुमार सिन्हा, शुभम कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

    ------------------------

    देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन शिक्षक दिवस समारोह मना। मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधान जिला न्यायधीश राम रूद्र प्रसाद देव, डा. बीपी यादव, प्रबंधक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल सातर डा. विजय कुमार का शिक्षकों ने मंत्रोच्चारण, तिलक ,आरती व स्वागत गीत से अभिवादन किया। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बच्चों ने गीत, संगीत और भाषण की प्रस्तुति र्दी। बच्चों ने आकृतियों वाले ग्रीटिग्स कार्ड बनाया।

    ---------------------------

    देवघर: मार्डन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक ने डा. सर्वपल्ली की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। नवीं व दसवीं कक्षा की छात्राओं ने युगल गीत गाया। स्कूल के बच्चों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षक दिवस को उत्साह-पूर्वक मनाया।

    ---------------------- देवघर : तक्षशिला विद्यापीठ में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री व स्कूल के एमडी केएन झा ने किया। उन्होंने राधाकृष्णन की जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व शिक्षक शुभरो भट्टाचार्य ने एमडी कृष्णा नंद झा को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि हिदी विद्यापीठ के कुलसचिव केके ठाकुर, प्रो. संजय खवाड़े व हिमांशु झा, प्राचार्य अमित झा, अंजनी झा, नीतीश द्वारी, गंगा दत्त द्वारी, बिदु झा, ज्योति देवी, शंकर झा, संजीव चौधरी, हरि परिहस्त सहित अन्य मौजूद थे।