Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार से स्वस्थ रहता तन-मन, दूर रहते रोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 06:52 PM (IST)

    संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर मधुपुर

    Hero Image
    सूर्य नमस्कार से स्वस्थ रहता तन-मन, दूर रहते रोग

    संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर मधुपुर महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सूर्य नमस्कार किया। राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सभी इकाइयों के स्वयंसेवकों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित कर उसकी फोटो व वीडियो संबंधित विभाग के वेबसाइट व विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाना है। जो स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, उन्हें विभाग की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 का भी पालन किया। मास्क व सामाजिक दूरी तथा एसओपी का पालन करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती ने सूर्य नमस्कार करने की विधियां व उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर डा. भरत प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी अनीता गुआ हेंब्रम, डा. उत्तम शुक्ला, प्रो. रंजीत कुमार प्रसाद, रामचंद्र झा, हास्टल वार्डन सूरज, प्रियतोश लाला, दिलीप यादव, अमित जयसवाल समेत खुशी, स्नेहा, प्रतीक, अभिषेक, आलोक, रजनी, मोनालिसा समेत दर्जनों स्वयंसेवकों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया।

    comedy show banner
    comedy show banner