रिखिया में जल्द बनेगा थाना, स्थल चयनित
देवघर: रिखिया में थाना बनाने की मांग अब पूरी होती दिख रही है। थाने के लिए सरकार से अ
देवघर: रिखिया में थाना बनाने की मांग अब पूरी होती दिख रही है। थाने के लिए सरकार से अधिसूचना प्राप्त होते ही स्थल चिन्हित कर लिया गया है। शुक्रवार को इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा व मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने स्थल निरीक्षण किया। थाना के लिए मोहनपुर रिखिया मुख्य मार्ग स्थित बाबूडीह मौजा में माउंट लिटेरा स्कूल के समीप स्थल का चयन किया गया। बताया जा रहा है कि औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इन इलाकों के लोगों को मिलेगी सुरक्षा
रिखिया थाना के वजूद में आने से बारा, रढि़या, बिचगढ़ा, बंका, ताराबाद, नया चितकाठ, सरासनी, मलहारा पंचायत व नगर निगम के पुनसिया, रामपुर, बंधा, खिजुरिया, महेशमारा आदि क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। इस क्षेत्र से लोगों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए 10-12 किलोमीटर दूर मोहनपुर थाना नहीं जाना होगा।
दूसरी ओर से मोहनपुर थाना का विशाल क्षेत्र होने की वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में पुलिस दल को काफी समय लग जाता था। हालांकि मोहनपुर थाना की सहायता के लिए रिखिया पिकेट की स्थापना की गई है।
बता दें कि 2014 में तत्कालीन एसपी सुबोध प्रसाद व अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने पूर्व मुखिया सावित्री देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा से अनुमोदन प्राप्त कर रिखिया थाना बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। जानकारी के अनुसार रढि़या, बिचगढ़ा, बारा पंचायत का इलाका बिहार से सटे होने की वजह से अक्सर नक्सल गतिविधि बनी रहती थी। इस क्षेत्र में नक्सल अपनी पैठ जमाने की फिराक में भी लगे रहते थे। गाहे-बगाहे इस क्षेत्र में नक्सली घटना को भी अंजाम देते थे। इसी के मद्देनजर यहां थाना खोलने की मांग की जाने लगी थी।
----------
वर्जन:::
रिखिया थाना बनाने के लिए सरकार से अधिसूचना प्राप्त हो गई है। इसके लिए स्थल का भी चयन कर लिया गया है। साढ़े पांच एकड़ में थाने का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
नरेन्द्र कुमार ¨सह, एसपी देवघर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।