Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar News: 11 जून को देवघर आएंगी राष्ट्रपति, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन; किए जा रहे ये विशेष इंतजाम

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:51 AM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जून को देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस अवसर पर वे एमबीबीएस के 48 चिकित्सकों को पदक और प्रमाण पत्र देंगी। राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें सुरक्षा यातायात और रूट व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया गया।

    Hero Image
    राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर हुई जिला प्रशासन की बैठक

    जागरण संवाददाता, देवघर। एम्स में 11 जून को दीक्षांत समारोह होगा। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी। एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि करते कहा कि एमबीबीएस के 48 चिकित्सक को राष्ट्रपति पदक और प्रमाण-पत्र देंगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति के प्रस्तावित देवघर दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों के साथ लेकर बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा रूट लाइन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया।

    उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को राष्ट्रपति के आवागमन वाले प्रस्तावित मार्गों पर अतिक्रमण व सड़क मरम्मत का कार्य अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने राष्ट्रपति के आगमन से जुड़े सभी छोटे से छोटे बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए अधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए।

    इसके साथ ही एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने को कहा। साथ ही बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिचय पत्र, वाहन पास आदि को पूर्ण रूप से समय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

    इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से माननीय राष्ट्रपति के आने जाने वाले रूट लाइन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक, रूट लाइन सहित सभी पहलुओं की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

    बैठक में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हेडक्वार्टर डीएसपी, डीएसपी ट्रैफिक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे

    comedy show banner