Shankarpur Railway Station: पीएम ने किया शंकरपुर स्टेशन का उद्घाटन, रेल नेटवर्क से जुड़ा देवघर एम्स
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया जिसमें देवघर के पास स्थित शंकरपुर स्टेशन भी शामिल है। यह स्टेशन देवघर एम्स के निकट होने से झारखंड बिहार और बंगाल के मरीजों को सुविधा प्रदान करेगा। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि स्टेशन के विकास से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी और भविष्य में यहां कई ट्रेनों का ठहराव होगा।

जागरण संवाददाता, देवघर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया। इसमें झारखंड के शंकरपुर, राजमहल व गोविंदपुर रोड स्टेशन भी शामिल हैं। 'अमृत भारत स्टेशन योजना' (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत इन स्टेशनों को पुनर्विकसित किया गया है।
शंकरपुर स्टेशन देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) के निकट होने से झारखंड, बिहार और बंगाल के मरीजों को सुविधा मिलेगी। देवघर एम्स को ध्यान में रखते हुए शंकरपुर स्टेशन को विकसित किया गया है। एम्स में इलाज कराने के लिए झारखंड के साथ ही बिहार और बंगाल से भी मरीज आते हैं।
हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलमार्ग पर देवघर-मधुपुर के बीच स्थित शंकरपुर स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है। इस पर तकरीबन सात करोड़ रुपया खर्च किया गया है।
'मोदी है तो सब मुमकिन है'
शंकरपुर स्टेशन पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह अटल ग्राम सड़क से सड़क का जाल और एक-दूसरे स्थान को जोड़ दिया गया। आज अमृत भारत स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने विकास को गति देने के साथ विरासत को भी संवारने का कार्य किया है। कहा मोदी है तो सब मुमकिन है।हम पाकिस्तान को घर में घुसकर मारते हैं।
सांसद ने आगे कहाकि आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि अब जसीडीह व मधुपुर से बढ़िया स्टेशन शंकरपुर हो गया है। वायदा किया था कि शंकरपुर रेलवे स्टेशन से एम्स, प्लास्टिक पार्क और यहां के लोगों को फायदा होग। आने वाले समय में यहां 18 गाड़ियों का कोचिंग पिट होगा, इसका प्रयास होगा। दस ट्रेन का ठहराव यहीं हो।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम में डीआरएम चेतनानंद सिंह, निदेशक एम्स डा. सौरभ वाष्र्णेय मुख्य रूप से थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।