Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Samman Nidhi का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी में तीन साइबर ठग गिरफ्तार, मोबाइल फोन, सिम और नकदी जब्त

    By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Wed, 24 Dec 2025 03:57 PM (IST)

    PM Kisan Samman Nidhi देवघर में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर ठगी।

    जागरण संवाददाता, देवघर। जिले में साइबर ठगी के आरोपितों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर थाना पुलिस ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपितों में सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव निवासी नितेश कुमार मंडल, मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा मोहल्ला निवासी सनम कुमार दास तथा संजय दास शामिल हैं। इनके पास से दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और 22,300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

    सभी आरोपितों को सारठ थाना क्षेत्र के डकाय जंगल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे स्वयं को कृषि विभाग का पदाधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे। इसके बाद पीएम किसान योजना एवं कृषि विभाग से जुड़े अन्य लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।

    पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
    छापेमारी दल में इंस्पेक्टर हरदियुस टोप्पो, एसआई अमर कुमार राम तथा सारठ थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे।

    बताया जाता है कि जिले में इस वर्ष जनवरी माह से अब तक पुलिस ने 775 साइबर ठगी के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 953 मोबाइल फोन और 1201 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इनमें से 279 सिम कार्ड के खिलाफ पहले से ही प्रतिबिंब एप पर साइबर ठगी से संबंधित शिकायत दर्ज है।