एम्स परिसर में प्रोजेक्ट वसुंधरा के तहत आएगी हरियाली
देवघर एम्स ग्रो ट्रीज और रोटरी क्लब के तत्वावधान में संयुक्त रूप से एम्स परिसर के 75 एकड़

देवघर: एम्स, ग्रो ट्रीज और रोटरी क्लब के तत्वावधान में संयुक्त रूप से एम्स परिसर के 75 एकड़ में पचास हजार पौधे लगाया जा रहा है। जिसमें 44 हजार पौधा लगा दिया गया है। 30 जून को मेगा पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ डा. सौरव वाष्र्णेय, रोटरी देवघर के तत्कालीन अध्यक्ष पीयूष जयसवाल तथा सचिव मनीष धानुका ने संयुक्त रूप से किया था। मंगलवार को एम्स के आयुष भवन एवं रैन बसेरा तथा ओपीडी सेवाओं के उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात सांसद डा. निशिकांत दुबे तथा एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो. (डा.) सौरव वाष्र्णेय, उपनिदेशक अमरेन्द्र कुमार, एनबीसीसी के मुख्य महाप्रबंधक सुमन कुमार ने पौधारोपण किया। मानिटरिग कर रहे रोटेरियन पीयूष जायसवाल के कार्य की प्रशंसा की। पौधारोपण क्षेत्र में एम्स द्वारा मरीज तथा उसके परिजनों की सुविधा के लिए मेडिशनल हीलिग सेन्टर भी विकसित किया जाएगा। प्रोजेक्ट वसुंधरा की परिकल्पना का थीम विश्व भर के सभी 12 लाख रोटरी सदस्यों के नाम पर एक-एक पेड़ अर्थात 12 लाख पेड़ लगाने का संकल्प। तत्कालीन रोटरी देवघर के अध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने अपने मन में ठान लिया कि देवघर रोटरी भी 50000 पौधे लगाने का बीड़ा उठाएगी और तभी से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में पूरे तन्मयता से लग गए। दो वर्षों तक पूरी नर्सिंग की जिम्मेदारी तथा पौधों को बड़ा कर इसे एम्स प्रबंधन को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
इस पूरे प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में देवघर के सभी रोटेरियन निवर्तमान सचिव मनीष धानुका, आनंद साह, संजय खेतान, जयप्रकाश चौधरी, शंकर बर्णवाल, चन्दन बर्णवाल, सुरेन्द्र सिघानिया, अभय सर्राफ, डा सुनील सिन्हा, विजय मुन्द्रा, गोविद प्रसाद डालमिया, शंकर लाल सिघानिया, पंकज भालोटिया, नीरज अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, आशीष भारद्वाज, डा संजय भगत, संजीव अग्रवाल, गोपाल चौधरी, विकास टिबरेवाल, मनोज नेवर, डा राजीव, डा अमित, ओम छावछरिया, प्रमोद छावछरिया, वर्तमान अध्यक्ष आनन्द साव एवं सचिव अमित गुप्ता का सहयोग बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।