Vande Bharat: पटना-हावड़ा वंदे भारत को मिलेगा एक और स्टॉपेज? ट्रेन को लेकर आ गई नई डिमांड
मधुपुर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग तेज हो रही है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि इससे गिरिडीह और कोडरमा जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को सुविधा होगी। राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने भी रेल मंत्री से मिलकर इस ट्रेन को मधुपुर में रोकने का आग्रह किया है क्योंकि इससे रेलवे को राजस्व भी मिलता है और यात्रियों को भी फायदा होगा।

क्या कहते हैं लोग?
मधुपुर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग की है। इस ट्रेन के ठहराव से स्थानीय व्यापारियों को कोलकाता व पटना जाने में सुविधा होगी। - हेमंत नारायण सिंह, चैंबर ऑफ कामर्स के महासचिव
हावड़ा और दिल्ली जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज मधुपुर में होना जरूरी है। सांसद से आग्रह है कि इस मामले को गंभीरता से लें। - सूरज सोलंकी, स्थानीय
सांसद डॉ. निशिकांत दुबे से वंदे भारत ट्रेन का ठहराव मधुपुर स्टेशन पर करने की मांग की गई है। - मुकेश शर्मा, स्थानीय
यदि वंदे भारत ट्रेन का ठहराव और मधुपुर में हो जाए तो इससे क्षेत्र के व्यापारियों को काफी सुविधा होगी। वहीं, रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा। - मयंक गुटगुटिया, स्थानीय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।