Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! 26 दिसंबर से झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेगी पाटलीपुत्र एक्सप्रेस

    By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 02:05 PM (IST)

    पटना से हटिया के बीच चलनेवाली पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव अब मथुरापुर स्टेशन पर होगा। इसे लेकर यात्रियों में जश्न का माहौल है। 26 दिसंबर से पाटलीपुत्र एक्सप्रेस अब निरंतर इस स्टेशन पर रुकेगी। इसका उद्घाटन गोड्डा सांसद निशिकांत करेंगे। दरअसल कोविड के समय के बाद से स्टोपेज हटा लिया गया था। अधिकारी 26 दिसंबर को होने वाले समारोह की तैयारी में जुटे हैं।

    Hero Image
    Jharkhand News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! 26 दिसंबर से झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेगी पाटलीपुत्र एक्सप्रेस

    संवाद सूत्र, मधुपुर(देवघर)। 26 दिसंबर से हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस मथुरापुर स्टेशन पर रुकेगी। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मथुरापुर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाऐंगे। मौके पर रेल मंडल के डीआरएम चेतना नंद सिंह समेत अन्य रेल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंडल के अधिकारी 26 दिसंबर को होने वाले समारोह की तैयारी में जुट गए हैं। रेल मंडल के पीआरओ ने इसकी जानकारी दी है।

    पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रात 9:13 पर मथुरापुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी

    उन्होंने बताया कि मथुरापुर स्टेशन पर रात आठ बजे समारोह कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। पटना से हटिया जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रात 9:13 पर मथुरापुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

    जानकारी हो कि कोरोना काल में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद हो गया था। ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने पर मथुरापुर स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया था।

    मथुरापुर व आस-पास के दोआब क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लगातार ट्रेन का मथुरापुर में ठहराव की मांग की जाती रही है। इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने मथुरापुर स्टेशन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था। इधर, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का फिर से मथुरापुर स्टेशन में ठहराव किए जाने से ग्रामीणों में जश्न का माहौल है।

    ये भी पढ़ें: झारखंड में डॉक्टर-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, घूमने फिरने की प्लानिंग पर फिरा पानी; जानिए क्या है वजह

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में आइईडी प्लांट करते वक्त विस्फोट, महिला नक्सली बुरी तरह घायल; जांच में जुटी पुलिस

    comedy show banner
    comedy show banner