Deoghar News: श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा निगम प्रशासन, की जा रहीं ये तैयारियां
देवघर नगर निगम श्रावणी मेला के लिए पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है। 36 वार्डों को तीन जोन में बांटकर लाइट निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लाइट और तारों की कमी को देखते हुए मुख्यालय से मांग की गई है। नागरिक स्ट्रीट लाइट संबंधी समस्या के लिए संबंधित वार्ड के लाइट निरीक्षक या विद्युत प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, देवघर। श्रावणी मेला को लेकर नगर प्रशासन पथ प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी में जुट गया है। हालांकि, अभी निगम के पास पथ प्रकाश से संबंधित लाइट, तार सहित अन्य चीजों की आवश्यकता है।
मुख्यालय से शुरू हुई डिमांड
मुख्यालय से इसकी डिमांड भी कर दी गई है। सावन शुरू होने से पूर्व विभाग को तमाम चीजें उपलब्ध दिए जाने की उम्मीद है। वर्तमान में उपलब्ध संसाधानों के आधार पर पथ प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त रखने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसके लिए निगम क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने की जिम्मेदारी अब लाइट निरीक्षकों को सौंपा गया है। निगम क्षेत्र के सभी 36 वार्डों को तीन जोन में बांट कर दायित्व सौंपा गया है। ताकि पथ प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखा जा सके।
हालांकि, यह व्यवस्था पुरानी है लेकिन सावन को देखते हुए इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सक्रिय किया गया है। ताकि स्ट्रीट लाइट बंद है या लगवाने की आवश्यकता है तो संबंधित वार्ड के लाइट निरीक्षक से सीधे संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
साथ ही विद्युत प्रभारी से भी लाइट बदलने या दुरुस्त कराने से संबंधित शिकायत के निपटारे के लिए संपर्क स्थापित किया जा सकता है। लाइन इंस्पेक्टर ओम कुमार (89866-70979) वार्ड नंबर 01 से 17 तक अनिल कुमार मोबाइल नंबर (74882-00065) वार्ड 18,22 और 27 से 36 ऊषा किरण हेंब्रम मोबाइल नंबर (91426-81398) वार्ड 19,20,21 23 ,24,25,26 स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायत की जा सकती है। सहायक अभियंता विद्युत कमलेश सोरेन (70047 40071) की देखरेख में कार्य कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।