चोरी के तीन मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
चोरी के तीन मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

चोरी के तीन मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, जसीडीह :
जसीडीह आरपीएफ ने चोरी की तीन मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जसीडीह रेल थाना को सौंप दिया है। बांका जिला के कटारिया थाना क्षेत्र के मालबथान गांव निवासी छोटी यादव जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ था। आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान युवक को संदिग्ध अवस्था में देखकर आरपीएफ की टीम ने उससे पूछताछ की। लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं देने पर युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से तीन मोबाइल बरामद किया। जांच में पता चला कि तीनों मोबाइल चोरी का है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।