इंटर प्रथम वर्ष सत्र 2022-23 के लिए 27 से नामांकन
इंटर प्रथम वर्ष सत्र 2022-23 के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 से शुरू

इंटर प्रथम वर्ष सत्र 2022-23 के लिए 27 से नामांकन
संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): मधुपुर महाविद्यालय में मंगलवार को इंटर नामांकन समिति की बैठक प्राचार्य कक्ष में प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती की मौजूदगी में हुई। निर्णय लिया गया कि इंटर प्रथम वर्ष सत्र 2022- 23 कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में नामांकन आफलाइन मोड में दिनांक 27 जुलाई से पांच अगस्त तक लिया जाएगा। नामांकन में मेघा सूची एवं झारखंड सरकार के आरक्षण नियमों का पालन होगा। निर्णय हुआ कि वाणिज्य संकाय में मैट्रिक उत्तीर्ण इच्छुक छात्र-छात्राएं सीधे नामांकन ले सकेंगे, क्योंकि सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट कुछ ही दिन पूर्व प्रकाशित हुए हैं। प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन पांच जुलाई तक कर सकते है। नामांकन संबंधित प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन महाविद्यालय के वेबसाइट एवं सूचना पट्ट पर दे दी गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं सारे आवश्यक कागजात एवं नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न कर नामांकन ले सकते है। मौके पर डा. भरत प्रसाद, डा. रंजीत कुमार, विजेंद्र दूरी, प्रेम रोशन एक्का, डा. उत्तम कुमार शुक्ला, क्रिस्टीना देवगम, शिव नंदन राय, मोहम्मद जफर हुसैन, कुंदन कुमार, अंशु श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।