नागरिक समिति की टीम ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण
नागरिक समिति की टीम ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण

नागरिक समिति की टीम ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण
संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): महाविद्यालय में 17 वर्षों से विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं होने की जानकारी मिलने पर मंगलवार को नागरिक समिति की एक टीम अरविंद कुमार के नेतृत्व में मधुपुर महाविद्यालय पहुंची। समिति के सदस्यों महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती से जानकारी ली। विज्ञान की पढ़ाई को लेकर विगत वर्षों में छात्रों के नामांकन व उनके परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय में बने प्रयोगशाला भवन का भी निरीक्षण किया। प्रयोगशाला में रखे उपकरणों को देखकर संतुष्टि भी जाहिर की। कहा कि देवघर जिला के किसी महाविद्यालय में इतना बड़ा और भव्य प्रयोगशाला नहीं है। इसमें कई प्रकार के ऐसे रसायनिक पदार्थ है, जो खराब भी हो चुके होंगे और उनके रखरखाव में कोताही बरतने पर बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय में चल रही कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। शिक्षक प्रकोष्ठ में शिक्षकों से उनका परिचय प्राप्त किया। मौके पर नागरिक समिति के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करते ही छात्र-छात्राओं की अच्छी संख्या देखकर ऐसा आभास होने लगा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बरकरार है। खबरों के माध्यम से जब यह पता चला महाविद्यालय में 17 वर्ष से विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं, तो हमें काफी दुख हुआ। जिसको लेकर बैठक कर यह निर्णय लिया कि महाविद्यालय के प्राचार्य से मिलकर आंतरिक गतिविधियों की जानकारी लेकर उच्च स्तर पर बात करेंगे। चाहे इसको लेकर स्थानीय विधायक व सूबे के मंत्री हफिजूल हसन या कुलपति डा. सोनाझरिया मींज व राज्यपाल डा. रमेश बैस से मिलना पड़े। महाविद्यालय में पद सृजित कराने का प्रयास किया जाएगा। विज्ञान के शिक्षकों को हर हाल में पदस्थापित कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। समिति के सदस्य पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैसर ने कहा महाविद्यालय में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। शैक्षणिक वातावरण बेहतर हुआ है। डा. भारती के नेतृत्व में नए शिक्षकों के टीम बेहतर कार्य कर रहे हैं। ड्रेस कोड लागू होने से यह पता भी चलता है कि किस संकाय के छात्र है। मौके पर शाहिद आलम उर्फ फेकू, डा. भरत प्रसाद समेत कई शिक्षक मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।