Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब छात्रों से लिया जाएगा आनलाइन आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 06:44 PM (IST)

    संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर अब छात्रों से लिया जाएगा आनलाइन आवेदन

    Hero Image
    अब छात्रों से लिया जाएगा आनलाइन आवेदन

    अब छात्रों से लिया जाएगा आनलाइन आवेदन

    संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): मधुपुर महाविद्यालय में मंगलवार को इंटरमीडिएट नामांकन समिति की बैठक प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती की अध्यक्षता में हुई। निर्णय लिया गया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण व दूर-दराज के बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जिसकी तिथि चार से 11 जुलाई तक है। यह भी निर्णय हुआ कि आरक्षण का लाभ लेने के लिए संबंधित इच्छुक छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, विकलांगता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति नामांकन के समय देना पड़ेगा। गलत सूचना देने पर उनके दावे को रद कर दिया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि नामांकन संबंधी कार्य 15 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी। नामांकन पत्रों की मूल प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। झारखंड सरकार के आरक्षण नियम के पालन की बात कही गई। मौके पर प्रोफेसर विजेंद्र तूरी, प्रो महेंद्र एक्का, प्रो. प्रेम रोशन एक्का, डा. उत्तम शुक्ला, प्रो. सत्यम कुमार, प्रो. होरेन हांसदा, रामचंद्र झा, अंशु श्रीवास्तव, कुंदन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner