नगर व कुंडा थाना में 21 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
नगर व कुंडा थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज ...और पढ़ें

नगर व कुंडा थाना में 21 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
जागरण संवाददाता, देवघर : नगर व कुंडा थाना में बिजली चोरी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। नगर थाना में कनीय विद्युत अभियंता राम सुंदर राम के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया। इसमें जिक्र है कि सहायक विद्युत अभियंता राजकमल, कनीय सारणी पुरुष अशोक कुमार साह, कार्तिक प्रसाद साह, उमाशंकर यादव ने रानीकोठी विलियम्स टाउन मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार यादव, शैलेश चंद्र, अजय सिंह, बरमसिया चौक निवासी मो. नईम, मो. असलम, मो. सईम, संजीव कुमार सिंह व नंदन पहाड़ रोड निवासी राजबली झा को विद्युत चोरी करते पाया। विभाग को 7,03,120 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। वहीं कुंडा थाना में कनीय विद्युत अभियंता बैकुंड दास व सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता के अलग-अलग बयान पर दो मामले दर्ज हुए। कनीय विद्युत अभियंता बैकुंड दास के बयान दर्ज मामले में गंगानगर हथगढ़ निवासी अक्षय कुमार यादव व ज्योतिंद्र दास सहित ठाढ़ीदुलमपुर निवासी संजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।विभाग को 60, 908 रुपये का राजस्व का नुकसान हुआ है। वहीं कनीय विद्युत अभियंता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता के बयान पर दर्ज मामले में नौ लोगों के खिलाफ विद्युत उर्जा चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले में बह्मपुरा निवासी धनंजय यादव, मुकेश कुमार यादव, अर्जुन दास, मनोज यादव, गोपाल यादव, मुकेश यादव, विजय कुमार वर्मा, सहादत अंसारी नसिरूद्दीन अंसारी पर आरोप लगाया गया। विभाग को 72 हजार रुपये की आर्थिक क्षति पहुंची है। सभी दर्ज मामले की छानबीन में दोनों थाना की पुलिस जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।