शिव का प्रिय नंदी भी कर रहे कांविरयों की सेवा
जागरण संवाददाता देवघर शिव का प्रिय नंदी को भला कौन नहीं जानता। अब सावन का महीना हो और शिव की सेवा में नंदी की भूमिका तय नहीं हो ऐसा कैसे हो सकता है। सो सावन के महीना में बीते पांच वर्षो से लगातार मानव रुप में शिव के भक्त व सेवक संजय कुमार पांडेय उर्फ नंदी बम दुम्मा-खिजुरिया कांवरिया पथ पर खिजुरिया से ठीक पहले भूत बंगला के समीप उत्तर प्रदेश के बलिया असरसंडा भृगुक्षेत्र से आए नंदी बम सेवा शिविर लगाकर कांवरियों की दिन-रात सेवा में तत्पर रहते हैं।
जागरण संवाददाता, देवघर : शिव का प्रिय नंदी को भला कौन नहीं जानता। अब सावन का महीना हो और शिव की सेवा में नंदी की भूमिका तय नहीं हो ऐसा कैसे हो सकता है। सो, सावन के महीना में बीते पांच वर्षो से लगातार मानव रुप में शिव के भक्त व सेवक संजय कुमार पांडेय उर्फ नंदी बम दुम्मा-खिजुरिया कांवरिया पथ पर खिजुरिया से ठीक पहले भूत बंगला के समीप उत्तर प्रदेश के बलिया असरसंडा भृगुक्षेत्र से आए नंदी बम सेवा शिविर लगाकर कांवरियों की दिन-रात सेवा में तत्पर रहते हैं। इस बार भी उनके सेवा शिविर में कांवरियों के लिए निश्शुल्क भोजन, पानी, शर्बत, चाय, फलाहार समेत कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। यहां कांवरियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा भी मुहैया कराई जाती है। संजय कुमार पांडेय उर्फ नंदी बम बताते हैं कि वे स्वयं 25-26 साल से कांवर यात्रा करते रहे हैं। इस दौरान रास्ते में होने वाले कष्ट हो उन्होंने करीब से महसूस किया है और कांवरियों के इसी कष्ट को कम करने के लिए उन्होंने सेवा शिविर लगाने का फैसला किया है।
संजय बताते हैं कि सेवा शिविर में 20 से अधिक स्वयंसेवक दिन-रात कांवरियों की सेवा में जुटे हुए हैं। कांवरियों के मनोरंजन के लिए शिविर में 24 जुलाई को भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक व कलाकार सुनील छैला बिहारी का कार्यक्रम को हो चुका है। जबकि 11 और 14 अगस्त को भी शिविर में सुनील छैला बिहारी का कार्यक्रम तय है। कहा कि शिविर में उनके अलावा शत्रुघन प्रसाद वर्मा उर्फ मुखिया जी, अजय कुमार पांडेय, पप्पू वर्मा, राकेश वर्मा, रवि देव सिंह, संदीप कुमार पांडेय, गोलू पांडेय, नवीन कुमार पांडेय समेत कई स्वयंसेवक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।