Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: 'गिर जाएगी सरकार, हेमंत को अंदेशा है वह सीट खरीदने में जुटे...' भाजपा सांसद ने CM सोरेन को लेकर कह दी बड़ी बात

    सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब दिन गिन रही है। गिट्टी बालू पत्थर कोयला बेचते-बेचते हेमंत सोरेन ने सीट भी खरीदना-बेचना शुरू कर दिया लेकिन चुनाव आयोग किसी के दबाव में आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी यह सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है।

    By Jagran News Edited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 07 Jan 2024 10:56 AM (IST)
    Hero Image
    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सारठ (देवघर)। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि राज्य सरकार अब दिन गिन रही है। गिट्टी, बालू, पत्थर, कोयला बेचते-बेचते हेमंत सोरेन ने सीट भी खरीदना-बेचना शुरू कर दिया। लेकिन, चुनाव आयोग किसी के दबाव में आने वाला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांडेय विधानसभा में उपचुनाव नहीं होने पर एक बड़ा सदमा इन लोगों को लगने वाला है। उच्च न्यायालय में सोमवार को एक मामले का फैसला आने वाला है।

    उन्होंने कहा कि किसी भी सीट के लिए चुनाव होने के बाद से एक साल जोड़ा जाता है, लेकिन केवल निजी स्वार्थ और अपनी पत्नी के लिए जबरदस्ती सीट खाली कराना गांडेय की जनता के साथ बड़ा धोखा है। यह संविधान के साथ खिलवाड़ है। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी यह सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है।

    एक साल से कम समय बचेगा

    चुनाव आयोग ने राज्यपाल को बंद लिफाफा भेजा है। हेमंत सोरेन को अंदेशा हो गया है कि उनकी सदस्यता अब जाने वाली है। दूसरा अंदेशा यह है कि अगर बंद लिफाफा पांच जनवरी के बाद खुलता है और एक साल से कम समय बचेगा तो उपचुनाव नहीं होगा।

    सांसद ने कहा कि झारखंड के महाधिवक्ता मुख्यमंत्री को बरगला रहे हैं। उनको कानून की कोई जानकारी नहीं है। एडवोकेट जनरल पर ही अगली जांच होने वाली है। उसने किस तरह राज्य का पैसा बर्बाद किया है।

    अयोध्या से बाबानगरी देवघर के लिए शीघ्र विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्याधाम जाएगी और वहां श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर का दर्शन कराएगी।

    यह भी पढ़ें-

    राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में पिता समेत दो सगे भाइयों को उम्रकैद, जुर्माना राशि जमा नहीं करने पड़ बढ़ेगी सजा

    तो इसलिए की गई कोयला कारोबारी अभिषेक की हत्या, इस संगठन ने पर्चा भेजकर ली जिम्मेदारी; एक्शन में पुलिस