Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन की पहली सोमवारी पर एक लाख से अधिक शिवभक्त पहुंचेंगे देवघर, प्रशासन ने सुविधा-सुरक्षा के लिए कसी कमर

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 01:38 PM (IST)

    Sawan Somwari 2023 सावन की पहली सोमवारी को देवघर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने शिवभक्तों की सुरक्षा और उनके व्यव ...और पढ़ें

    Hero Image
    सावन की पहली सोमवारी पर एक लाख से अधिक शिवभक्त पहुंचेंगे देवघर

    जागरण संवाददाता, देवघर। सावन की पहली सोमवारी पर देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। संभावना जताई जा रही है कि एक लाख से अधिक शिवभक्त देवघर पहुंचेंगे। ऐसे में प्रशासन चौकस हो गया है।

    भीड़ नियंत्रण के प्रबंधन की रूप रेखा के मुताबिक कांवरिया के क्यू सिस्टम का नियंत्रण अंतिम छोर से होगा। क्यू में तैनात पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम को अपडेट करेंगे। क्यू 11 ओपी की निगरानी में होगा। ये टेल प्वाइंट से मंदिर तक है। सभी ओपी में डीएसपी प्रतिनियुक्त हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों की मानें तो शिवभक्तों की सुरक्षा-सुविधा पर विशेष ध्यान रहेगा। कांवरियों की कतार को नियंत्रित करने से लेकर भीड़ नियंत्रण का पूरा जिम्मा पुलिस के हाथ है। तनिक भी चूक नहीं हो, इसलिए एक नहीं तीन-तीन अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर मॉनीटरिंग करेंगे।

    लाइन में पुलिस जवान करते रहेंगे भ्रमण

    सीआरपीएफ के साथ झारखंड पुलिस के एक पुलिस इंस्पेक्टर लगातार क्यू में भ्रमण करते रहेंगे। सीआरपीएफ की टीम की मॉनीटरिंग के लिए रात में एक वरीय पुलिस अधिकारी कांवरियों की कतार में घूमते रहेंगे। वहीं, एक डीएसपी दिन रात क्यू में घूमेंगे। यह सब विशेष तौर पर किया गया है। जबकि कतार में पहले से 11 डीएसपी अपने एक किलोमीटर के ओपी क्षेत्र का नियंत्रण करते रहेंगे। 

    इस साल बहुत ही सघन मानीटरिंग कांवरियों के सुलभ जलार्पण और भीड़ नियंत्रण के लिए किया गया है। सेवा के प्रति पुलिस की निष्ठा में कर्तव्य को इस कदर रखा गया है कि सोमवार को भीड़ बेकाबू हो गयी तो पाली बदल जाने के बाद भी सुरक्षा बल और अधिकारी भीड़ को काबू में कर के ही डयूटी से निकल सकते हैं।

    कांवरियों के लिए बनाए गए टेंट

    कांवरियों को कतार में खड़ा रहने में धूप और बारिश परेशान नहीं करेगी। इसके लिए सुंदर टेंट बनाए गए हैं। इस बार पिछले साल से कहीं बेहतर शेड का निर्माण किया गया है। उसमें चकाचौंध करता प्रकाश तो और भी सुकून दे रहा है। कतार में पीने के पानी का इंतजाम रहेगा।

    पुलिस रहेगी हर पल मदद को तैयार

    पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को समझा दिया गया है कि भक्तों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील रहकर उनको पूजा कराने, कतार में आराम से चलाने में मदद करेंगे। सेवा और सिर्फ सेवा का भाव बनाए रखना है। सुरक्षित और सुलभ जलार्पण ही सरकार और प्रशासन का मुख्य मकसद है।

    एसपी देवघर सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि सोमवार की तैयारी रविवार से ही शुरू है। कंट्रोल रूम से संबंधित ओपी या प्रतिनियुक्त पदाधिकारी का फोन आएगा। कंट्रोल रूम उस सूचना पर बात कर दिशा निर्देश देगा। भीड़ का नियंत्रण कंट्रोल रूम से मिले निर्देश पर ही होगा।