Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज में 75 फीसद उपस्थित अनिवार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 06:05 PM (IST)

    संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) मधुपुर महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को इंटर प्रथम वर्ष सत्र

    Hero Image
    कालेज में 75 फीसद उपस्थित अनिवार्य

    संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): मधुपुर महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को इंटर प्रथम वर्ष सत्र (2021-23) के कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में नामांकित छात्र -छात्राओं के परिचय सत्र का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती की मौजूदगी में नव नामांकित छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त किया गया। प्रभारी प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को कालेज के नियम, अनुशासन और महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य है, अन्यथा परीक्षा फार्म भरने से वंचित रखा जाएगा। कक्षा में ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र के साथ आना है। महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेलकूद जैसी गतिविधियों में भागीदारी निभानी अनिवार्य है। परिसर में अनुशासित ढंग से रहना है किसी भी छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि महाविद्यालय में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। छात्रों के लिए ब्वायज कामन रुम व छात्राओं के लिए ग‌र्ल्स कामन रूम की व्यवस्था है। जहां छात्र लीजर पीरियड में बैठ सकते हैं। पुस्तकालय में उनके लिए सिलेबस से संबंधित पुस्तक व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पुस्तक उपलब्ध है। जिसका अध्ययन कर सकते हैं। इस अवसर पर विषय वार सभी प्राध्यापकों ने अपने विषय से संबंधित कक्षा सिलेबस और परीक्षा को लेकर छात्र -छात्राओं को जानकारी दी। मौके पर डा. भरत प्रसाद, डा. नूर नबी अंसारी डा. उत्तम शुक्ला, प्रो. रंजीत प्रसाद, मुजम्मिल हुसैन, तबस्सुम अंसारी, आरजू बेगम, रामचंद्र झा समेत अन्य छात्र-छात्रा मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner