मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए जरूरी खबर, आज ही कर लें ये जरूरी काम; वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे
करौं प्रखंड में झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीडीओ हरि उरांव ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस योजना का लाभ आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाते के माध्यम से मिलेगा। 7 मई तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य सभी गैर-डीबीटी लाभुकों को डीबीटी मोड में लाना है।
संवाद सहयोगी, करौं (देवघर)। Maiya Samman Yojana: प्रखंड के 14 पंचायत भवनों में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सुयोग्य लाभुकों के आधार सीडिंग के कार्य को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सात मई तक चलेगा।
शुक्रवार को बीडीओ हरि उरांव ने करौं पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
बीडीओ हरि उरांव ने किया निरीक्षण
बीडीओ हरि उरांव ने कहा कि शिविर को सफल बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक पर्यवेक्षक, सीएसपी व प्रज्ञा केंद्र संचालक के अलावा पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर को लगाया गया है। ताकि प्रखंड के 1203 नन डीबीटी लाभुकों के खाते का आधार सीडिंग करते हुए डीबीटी मोड में किया जा सके।
लाभुकों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा
वहीं योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। अप्रैल माह से इस योजना का लाभ केवल आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाते के माध्यम से हो सकेगा। करौं पंचायत में 98 लाभुक नन डीबीटी है। जिस कारण उन्हें सम्मान राशि का भुगतान नहीं हो सका।
शिविर में दर्जनों लाभुकों को आधार सीडिंग कराते देखा गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मंटु मंडल, पर्यवेक्षक मोहन चालक, सीएसपी के कुसुम कुमारी , प्रज्ञा केंद्र के दिलीप रवानी, आपरेटर राहुल कुमार के अलावा अन्य लाभुक उपस्थित थे।
मारगोमुंडा: पंचायत भवन में आयोजिक किया गया विशेष कैंप
प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवन मे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सुविधा को लेकर पंचायत भवन में आधार सीडिंग के विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप के माध्यम से लाभुकों की गलतियों में सुधार किया जा रहा है।
मौके पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने सभी पंचायत भवनों में घूम-घूमकर कंप्यूटर ऑपरेटरों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिस लाभुक का आधार सीडिंग बैंक खाते में नही हुआ है, उस लाभुक का आधार सीडिंग करें। मौके पर पंचायत सचिव व मुखिया मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।