Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधविश्वास की भेंट चढ़ी 65 वर्षीया महिला, 4 दिन बाद पत्थर खदान से मिला कटा सिर; डायन बताकर हत्या का आरोप

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 03:52 PM (IST)

    देवघर जिले के मधुपुर में पुलिस ने 65 वर्षीय महिला की हत्या का खुलासा किया है। महिला का सिर कटा शव पत्थर खदान से मिला था। अंधविश्वास के चलते हत्या की आ ...और पढ़ें

    Hero Image

    डायन बताकर हत्या का आरोप

    संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर)। देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड के मिसरना गांव में चार दिनों पहले 65 वर्षीय महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। चार दिनों पहले पत्थर खदान से महिला का सिर कटा धड़ बरामद हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस महिला के सिर की तलाश कर रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को गौरी पहाड़ी के ही एक अन्य पत्थर खदान में ही महिला का सिर पानी में उतराता दिखाई दिया। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सिर को बाहर निकाला। शुक्रवार को सिर को मेडिकल जांच के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा जाएगा। 

    अंधविश्वास के कारण महिला की हत्या

    पहले दिन से ही यह आशंका जताई जा रही है कि अंधविश्वास के कारण महिला की हत्या की गई है। महिला के परिवार के लोगों ने इस आशय की प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। 

    पुलिस का कहना है कि ग्रामीण सहयोग नहीं कर रहे हैं, जबकि आरोपित अपने घरों से फरार हो चुके हैं। कई थानों की पुलिस मिलकर छापेमारी चला रही है। पूछताछ के लिए चार पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया गया है। 

    प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि गांव के एक किशोर की मौत होने के बाद कुछ लोग महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसे जबरन घर से खींच कर ले गए और सिर काटकर हत्या कर दी। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।