Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को होगी देवघर के 32 केंद्र पर JSSC प्रतियोगिता परीक्षा-2023, सख्‍त होगी निगरानी; इन चीजों को लेकर न जाए एग्‍जाम हॉल

    रविवार को देवघर के 32 केंद्र पर जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 होगी। विकास भवन सभागार में जिले में जेएसएससी द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 को लेकर बैठक हुई। यह परीक्षा 28 जनवरी एवं चार फरवरी को होगी। फ्लाइंग स्क्वाड एवं गश्ती दंडाधिकारियों को पूर्ण रूप से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। सभी केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा।

    By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 26 Jan 2024 02:07 PM (IST)
    Hero Image
    रविवार को देवघर के 32 केंद्र पर होगी जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा-2023।

    जागरण संवाददाता, देवघर। विकास भवन सभागार में जिले में जेएसएससी (Jharkhand Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 को लेकर बैठक की गयी। यह परीक्षा 28 जनवरी एवं चार फरवरी को होगी।

    फ्लाइंग स्क्वाड एवं गश्ती दंडाधिकारी रहेंगे सक्रिय

    प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में 32 केंद्रों पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा केन्द्रों पर की जाने वाली सुविधा, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, सभी केन्द्रों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह केन्द्र पर्यवेक्षक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अपर समाहर्ता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ने दिया। साथ ही फ्लाइंग स्क्वाड एवं गश्ती दंडाधिकारियों को पूर्ण रूप से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में परीक्षा के दिन धारा 144 लागू

    बैठक के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा जानकारी दी गई कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 को लेकर सभी केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में परीक्षा के दिन धारा 144 लागू रहेगा। सभी केन्द्रों पर परीक्षा की तिथि को सीसीटीवी एवं जैमर के अधिष्ठापन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

    इन चीजों को न लेकर जाएं परीक्षा केंद्र

    परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाॅच, किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर जांच के अलावा सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्रों पर बायोमीट्रिक जांच भी की जायेगी। जिला प्रशासन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया।

    यह भी पढ़ें: खुशखबरी! टाटा स्टील ने पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए निकाली बहाली, देश के किसी भी कोने से कर सकेंगे आवेदन; पढ़ें पूरी डिटेल

    यह भी पढ़े: PHOTOS: झारखंड में राज्‍यपाल, सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री ने भी फहराया ध्‍वज, दिखा गजब का उत्‍साह; देखें इसकी कुछ झलकिया