Jharkhand News: देवघर में जीजा ने अपनी ही नाबालिग साली से जबरन कर ली शादी, पुलिस ने पहुंचाया जेल
देवघर के पथरोल की एक नाबालिग साली को भगा ले जाने के आरोप में जीजा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। किशोरी के पिता ने पथरोल थाने में अपने ही दामाद पथरड़ा थाना क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव निवासी पवन दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था।
संवाद सूत्र, मधुपुर, देवघर: देवघर के पथरोल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग साली को भगा ले जाने के आरोप में जीजा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। किशोरी के पिता ने पथरोल थाने में अपने ही दामाद पथरड़ा थाना क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव निवासी पवन दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था।
बहला-फुसलाकर ले गया घर, कर ली शादी
उन्होंने दमाद पर आरोप लगाया था कि उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर अपने घर दुधवाजोरी गया ले गया और वहां उसके साथ शादी कर लिया। जब वे बेटी को लाने दामाद के घर गए तो उनके पिता अर्जुन दास समेत परिवार के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पथरोल पुलिस को घटना के बारे में बताया और आवेदन दिया।
नाबालिग को किया बरामद
पिता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने टीम गठित करते हुए छापेमारी की और नाबालिग को बरामद कर लिया। वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को किशोरी को मेडिकल जांच के लिए देवघर भेज दिया गया है। वहीं आरोपी पवन दास को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।