Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुमेरात को बांटी जा सकती ईद की खुशियां

    संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) 13 मई यानि गुरूवार को ईद मनाने की पूरी संभावना है। बुधवार

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 11 May 2021 10:23 PM (IST)
    Hero Image
    जुमेरात को बांटी जा सकती ईद की खुशियां

    संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): 13 मई यानि गुरूवार को ईद मनाने की पूरी संभावना है। बुधवार को चांद देखा जा सकता है। यदि चांद देख लिया गया तो जुमेरात को ईद की खुशियां बांटी जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को मधुपुर शहर का बाजार रमजान के रंग में रंगता दिखा। सुबह होते ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इनमें ज्यादातर लोग रमजान को लेकर जरूरी सामग्री की खरीदारी करते नजर आए। इस दौरान झारखंड सरकार द्वारा लगाई गई स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉकडाउन का लोग कोरोना संक्रमण से बेपरवाह होकर फायदा उठाते दिखे। खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की कतारें लगी रही। ग्राहकों की उमड़ी भीड़ में कोविड गाइडलाइन गुम होता दिखा। कुछ हद तक लोग मास्क लगाए जरूर नजर आए। लेकिन शारीरिक दूरी पालन जैसी कोई तस्वीर नहीं दिखी। लोग बेखौफ और बेपरवाह नजर आए। शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, हाजी गली, रामयश रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड सहित विभिन्न सड़कों एवं गलियों में स्थित कपड़ा दुकान, रेडीमेड दुकान, जूते-चप्पल की दुकान, स्टेशनरी दुकान सहित खाद्य पदार्थों की दुकानों में भी जबरदस्त भीड़ दिखी। शहर के हृदय स्थल गांधी चौक पर सजी दुकानों में लच्छेदार सेवई, खजूर, पावरोटी, दस्तरखान, मखाना, मेवा, पनीर, दूध आदि की जमकर बिक्री हुई। भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस मशक्कत करती रही। पुलिस-प्रशासन की टीम विभिन्न इलाकों में गश्त के दौरान दो गज की दूरी यानी शारीरिक दूरी का पालन कराने की भरपूर कोशिश करती रही लेकिन खरीदार लोग इतने लापरवाह व बेफिक्र दिखे कि मानो कोरोना शहर में फैलाकर ही दम लेंगे। सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक आंशिक लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने की इजाजत सरकार ने दी है। लेकिन कई तरह की दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध भी लगा हुआ है। बावजूद इसके दुकानदारों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। अधिकांश दुकानें सभी तरह की रोजाना की तरह आंशिक लॉकडाउन में भी खुल रही है। अगर यही स्थिति रही तो मधुपुर शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त होना पड़ेगा। अन्यथा इस महामारी से निपटने में बहुत देर हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें