Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का कैसे उठाएं लाभ? यहां मिल जाएगा पूरी अपडेट

    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को लेकर प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि सोलर छत प्रणाली की लागत की अनुमानित सीमा तत्काल निर्धारित की गई है जिसमें एक किलोवाट के लिए 55 से 65 हजार दो किलो वाट के लिए एक लाख से एक लाख पंद्रह हजार और तीन किलो वाट के लिए 1.40 से 1.50 लाख लागत आएगी।

    By Ravish Sinha Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 28 Feb 2024 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का कैसे उठाएं लाभ? यहां मिल जाएगा पूरी अपडेट

    संवाद सूत्र, देवघर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को लेकर प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि सोलर छत प्रणाली की लागत की अनुमानित सीमा तत्काल निर्धारित की गई है, जिसमें एक किलोवाट के लिए 55 से 65 हजार, दो किलो वाट के लिए एक लाख से एक लाख पंद्रह हजार और तीन किलो वाट के लिए 1.40 से 1.50 लाख लागत आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार अनुदान देगी। यह कल्याणकारी योजना को धरातल पर लाने के लिए सिर्फ दस दिन का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें देवघर डाक अनुमंडल में जामताड़ा जिला भी है। 30 हजार इच्छुक लाभार्थियों को एप के माध्यम से इस योजना में जोड़ने का लक्ष्य है। झारखंड में तीन लाख इच्छुक लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक डाक सेवक को इच्छुक लाभुकों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है।

    सूर्य घर मुक्त बिजली योजना प्रधानमंत्री मोदी का क्या उद्देश्य

    उन्होंने इस योजना को लेकर बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक प्रस्ताव है, जिसमें निवेश राशि 75 हजार करोड़ है। इसका उद्देश्य हर महीने 300 यूनिट तक मुक्त बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय डाक विभाग से सलाह ली गई है, जिसमें हमारे पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाक सेवक को पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लाभार्थियों को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध क्यूआरटी पीएम सूर्य घर अप से पंजीकृत करना होगा।

    उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमारे पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाक सेवक अपने क्षेत्र में इच्छुक लाभार्थियों के पास जाएंगे। इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी डाकघर या अपने पोस्टमैन से संपर्क करेंगे इसमें ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर और छह महीने के अंदर का कोई बिजली बिल का फोटो देना होगा। सोलर रूफ टाप सिस्टम स्थापित करने के लिए पक्का छत होना चाहिए या फिर खुला क्षेत्र चाहिए। सोलर स्थापित करने के लिए आपूर्ति और सेवाओं की लागत पर सब निर्भर करती है।

    ये भी पढ़ें-

    Jharkhand News: Baba Baidyanath Dham जाने वाले रोड होंगे अतिक्रमण मुक्त, महाशिवरात्रि से पहले प्रशासन का बड़ा फैसला

    'सांसद ने इलाके के लोगों के साथ... ', वृंदा करात ने झामुमो नेता को दिखाया आईना; कह दी ये बड़ी बात