Jharkhand News: झारखंड के युवाओं की चमकेगी किस्मत! करोड़ों की लागत से इस शहर में बनेंगे पांच स्टेडियम
खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडो में लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा जिससे विधानसभा के प्रतिभावान खिलाड़ी यहां अभ्यास कर गांव से लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर)। खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडो में लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
इससे विधानसभा के प्रतिभावान खिलाड़ी यहां अभ्यास कर प्रदेश तथा राष्ट्र स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गांव से लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
इन जगहों पर बनेगा स्टेडियम
इस दौरान देवघर प्रखण्ड के बसवरिया पंचायत लकड़बीघा में करीब 1.58 करोड़, मधुपुर प्रखण्ड के दुर्गापुर के जगदीशपुर में करीब 1.58 करोड़, करौं प्रखण्ड के बसकुप्पी के मदनकट्टा -पहाड़दाहा में करीब 1.58 करोड़, मारगोमुण्डा प्रखंड के मुरलीपहाड़ी के जोगीडीह में करीब 1.57 करोड़ व कानो पंचायत के मरणी में करीब 1.55 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। विभाग के द्वारा पांच स्टेडियम निर्माण को लेकर वर्तमान में 85 लाख रुपया का आवंटन अलग-अलग किया गया।
जल्द ही किया जाएगा शिलान्यास
वहीं, विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा बनने को लेकर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन लगातार प्रयासरत हैं। चुनाव के दौरान किये गए वादा को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।
विधानसभा में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा। स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति की सूचना पर खेल प्रेमी व खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है।
इस बाबत स्थानीय खेलप्रेमी, खिलाड़ी, पंचायत के जनप्रतिनिधि समेत गणमान्य व्यक्ति के द्वारा विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है। उक्त जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी समीर आलम ने दी।
ये भी पढ़ें: '...भगवान राम की शरण में जाएं', जब राहुल के सामने PM मोदी की होने लगी जय-जयकार, फिर इस नेता ने संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें: Champai Soren को इन विधायकों के टूटने का सता रहा डर! अब इस फॉर्मूल के तहत हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।