Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगा कृषि जागरूकता रथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jun 2021 05:29 PM (IST)

    जागरण संवाददाता देवघर जिले में सभी प्रखंड में घूम-घूमकर कृषि जागरूकता रथ किसानों क

    Hero Image
    सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगा कृषि जागरूकता रथ

    जागरण संवाददाता, देवघर : जिले में सभी प्रखंड में घूम-घूमकर कृषि जागरूकता रथ किसानों को जागरूक करेगा। बताएगा कि आधुनिक व ऑर्गेनिक खेती से उनके फसलों को कितना फायदा होगा। यह बातें शनिवार को समाहरणालय परिसर में जागरूकता कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कही। कहा कि रथ सुदूर गांवों में विशेष रूप प्रचार प्रसार करेगी। अंतिम व्यक्ति तक सरकार के योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ लाभ दिलाने का काम करेगी। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बीज वितरण में पारदर्शिता बरतने को लेकर उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा व संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया। साथ ही सही कृषकों को बीज उपलब्ध कराने व आधुनिक और ऑर्गेनिक खेती से अवगत कराने को कहा ताकि नई-नई कृषि तकनीकों एवं उत्तम किस्म के बीजों का उपयोग कर किसान अपनी आय को दोगुना कर सकें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति में भी राज्य सरकार लगातार किसानों को समय पर अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से कृषि जागरूकता रथ रवाना किया गया। प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों को बीज विनियम योजना के तहत 50 फीसद अनुदान पर दिए जाने की जानकारी देगी। जो भी कृषक अनुदानित दर पर धान का बीज लेने को इक्छूक किसान अपना आवेदन संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा को दे सकते है। इसके बाद उन्हें बीज प्राप्त करने के लिए टोकन दिया जाएगा। मौके पर आत्मा उप परियोजना निर्देशक बीटीएम शंशाक शेखर, एटीएम सुषमा कुमारी, निशिकांत राय सहित अन्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें