होली में फगुआ गीत ने चढ़ाया भंग का रंग
संवाद सहयोगी मधुपुर मधुपुर के बावन बीघा मोहल्ला स्थित सुबरा फार्म हाउस में शुक्रवार की

संवाद सहयोगी, मधुपुर : मधुपुर के बावन बीघा मोहल्ला स्थित सुबरा फार्म हाउस में शुक्रवार की देर शाम आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महिला-पुरुष व बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। पूरा फॉर्म हाउस आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के बीच फगुआ गीत संगीत की महफिल से सराबोर था। होली मिलन समारोह में शहर के व्यवसायी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, विभिन्न संस्थानों से जुड़े लोगों सहित कई सेवानिवृत्त पदाधिकारी अपने स्वजन के संग समारोह में पहुंचे थे। मिन्हाज राही ने एक से बढ़कर एक होली गीत की प्रस्तुति कर लोगों को होली के खुमार में झूमने, नाचने, थिरक लगाने को मजबूर कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने भी अपने को पीछे नहीं रखा। कोलकाता नृत्य मंडली के कलाकारों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह भी लोगों के साथ जमकर झूमे और नाचे। इस दौरान सभी को अबीर-गुलाल और एक गुलाब का फूल दिया गया। होली मिलन समारोह के संयोजक उद्योगपति समाजसेवी अरूण गुटगुटिया ने कहा कि कोरोना के कारण एक लंबी अवधि के बाद सुखद क्षण मिला है। रंगों का त्योहार होली सभी के जीवन में एक नई खुशियां लेकर आए यही शुभकामनाएं देता हूं। मौके पर समाजसेवी परमेश्वर लाल गुटगुटिया, अनूप गुटगुटिया, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन संजय यादव, सुभाष सिंह, सेवानिवृत्त एसडीपीओ राम मनोहर शर्मा, समाजसेवी अरविद कुमार, हरि भाई पटेल, प्रसिद्ध व्यवसायी विजय सिघानिया, भाजपा जिला मंत्री पप्पू यादव, विष्णु प्रसाद राय, अंजनी सिंह, वार्ड पार्षद राजेश दास, विशंभर मिश्रा, मुखिया सुशील कुमार सिंह, डॉ. गोपाल प्रसाद, बोकारो नगर निगम के प्रबंधक शशि प्रकाश झा, अमरनाथ डालमिया, दुमका के प्रसिद्ध युवा व्यवसायी अरुण मोहनका सहित अन्य शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।