Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2108 विद्यालयों में होंगी उपलब्धि जांच परीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Aug 2017 11:52 PM (IST)

    देवघर : जिले के 2108 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वर्ग तीन से आठ तक अध्यनरत छात्रों के मूल्यांक

    2108 विद्यालयों में होंगी उपलब्धि जांच परीक्षा

    देवघर : जिले के 2108 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वर्ग तीन से आठ तक अध्यनरत छात्रों के मूल्यांकन के लिए उपलब्धि जांच परीक्षा 16 से 18 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। 16 को दो पालियों में हिन्दी व अंग्रेजी, 17 को गणित, पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान एवं 18 अगस्त को एक पाली में विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए न केवल जिलास्तर पर टीम गठित की गई है, बल्कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव द्वारा राज्यस्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी जिलों में की गई है। देवघर के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक मीना ठाकुर की प्रतिनियुक्त की गई है। विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर यह परीक्षा संचालन का जायजा लेंगी। सचिव के निर्देश के मुताबिक उन विद्यालयों का भ्रमण आवश्यक रूप से करना है, जिन 150 विद्यालयों का चयन नेशनल एचीवमेंट सर्वे परीक्षा के लिए की गई है। परीक्षा को लेकर जिले का शिक्षा महकमा भी सतर्क है तथा तैयारी की जा रही है। डीएसई ने भी निर्देश देते हुए कहा है कि उन विद्यालयों का अनुश्रवण आवश्यक रूप से करना है जहां, नेशनल एचीवमेंट सर्वे की परीक्षा होने वाली है। अनुश्रवण प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------

    कौन हैं जिलास्तरीय टीम

    उपलब्धि जांच परीक्षा के अनुश्रवण के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी छट्टू विजय ¨सह के निर्देश पर छह सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव शंकर प्रभात, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीपक अग्रवाल के अलावा शिक्षक विनोद कुमार दास, संजय कुमार, ¨पकू राम व विजय कुमार हांसदा शामिल हैं। ये सदस्य परीक्षा समाप्ति तक विद्यालयों का अनुश्रवण करेंगे।