Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Godda Ajmer Train: गोड्डा से अजमेर तक चलेगी डायरेक्ट वीकली ट्रेन, एक क्लिक में जानिए रूट और टाइमिंग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में संताल परगना में विकास की कड़ी में गोड्डा को अजमेर के दौराई तक एक नई साप्ताहिक ट्रेन मिली है। सांसद निशिकांत दुबे के प्रयासों से मिली यह ट्रेन गोड्डा को दिल्ली, गया और अजमेर जैसे महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ेगी, जिससे श्रद्धालुओं को विशेष लाभ होगा।   

    By Ravish SinhaEdited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:43 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण टीम, गोड्डा/देवघर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में संताल परगना में विकास की बौछार हो रही है। गोड्डा रेल और रेल लाइन से कटा हुआ था। मोदी के 11 साल के कालखंड में पहले रेल लाइन मिला। रेल लाइन के बाद 14 ट्रेन लगातार मिलती गई और 15वीं ट्रेन के रूप में गुरुवार को संताल को एक और तोहफा, गोड्डा से दौराई (अजमेर) की सीधी साप्ताहिक ट्रेन मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साप्ताहिक ट्रेन 22 कोच वाली होगी, जो दिल्ली, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन होते जसीडीह, देवघर, मोहनपुर और हंसडीहा के रास्ते गोड्डा जाएगी। आज की तारीख में देश के संसदीय क्षेत्र में विकास के मामले में संभवत: गोड्डा सबसे आगे है। खांटू वाले श्याम बाबा के यहां जाने के लिए देवघर से सीधी ट्रेन हो गयी।

    सांसद डॉ. निशिकांत दुबे को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर जानकारी दी कि आपसे हुई चर्चा के बाद जन सुविधा को ध्यान में रखकर अजमेर के दौराई से गोड्डा के लिए नयी साप्ताहिक ट्रेन की स्वीकृति दे दी गयी है। रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दिया है।

    यह ट्रेन रविवार को अजमेर के दौराई से चलेगी और गोड्डा से मंगलवार को खुलेगी। रेलवे के समय सारणी के मुताबिक अजमेर से यह ट्रेन दोपहर 03:30 में चलेगीस जबकि गोड्डा से दोपहर 05:20 में चलेगी।

    इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव

    अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिनगास, निम का थाना, नरनौल, अटेली, रेवारी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ जंक्शन, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सुबेदारगंज, मिर्जापुर, चुनार, पं दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ओनसोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, पोड़ैयाहाट और गोड्डा।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गोड्डा से नई गाड़ी अजमेर तक जाएगी। पीएम ने जो यह ट्रेन दी है वह गोड्डा से मंगलवार से चलेगी। यह ट्रेन वाया देवघर जाएगी। नवादा, गया, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली, गुरूग्राम होते हुए अजमेर पहुंचेगी। खांटू श्याम, सलासर और अजमेर जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेहतरीन तोहफा दिया है। रेल मंत्री का आभार।डा. निशिकांत दुबे, सांसद गोड्डा।

    11 अगस्त से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

    सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि आगामी श्रावणी मेला को लेकर गोड्डा से जसीडीह के बीच 11 जुलाई से लेकर नौ अगस्त तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। बताया कि यह ट्रेन जसीडीह से दोपहर एक बजे चलेगी व गोड्डा दो बजकर 50 मिनट पर दोपहर पहुंचेगी, जबकि गोड्डा से यह स्पेशल ट्रेन शाम तीन बजे जसीडीह के लिए खुलेगी व जसीडीह शाम पांच बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी।

    उन्होंने कहा कि यह ट्रेन गोड्डा से चलकर पोड़ैयाहाट, हंसडीहा देवघर जसीडीह तक चलेगी नई ट्रेन के परिचालन से श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं व आम लोगों को काफी सहुलियत होगी। प्रतिदिन चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन।