देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने का कभी भी हो सकता एलान
जागरण संवाददाता देवघर देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तारीख का एलान कभी भी एयर

जागरण संवाददाता, देवघर: देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तारीख का एलान कभी भी एयरपोर्ट आथोरिटी आफ इंडिया कर सकता है। रन वे का काम पूरा होने के बाद रन वे के दोनों किनारे जमीन का समतलीकरण भी लगभग पूरा होने को है। रन वे क्षेत्र में अब किसी को भी जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से सभी रास्ते को सील कर दिया गया है जो निर्माण कार्य के समय खोल कर रखा गया था। सभी सूचनाओं से फोटो सहित रिपोर्ट बनाकर एयरपोर्ट आथोरिटी को भेजा जा चुका है। अब सबकुछ दिल्ली से तय होना है।
टर्मिनल के सटे हिस्से में बैरियर लगाया जा रहा है। टर्मिनल के सामने के हिस्से से लेकर पार्किंग तक अब केवल पेंटिग का काम हो रहा है जो तीन चार दिन में पूरा हो जाएगा।
एयरपोर्ट कैंपस में एप्रोच रोड भी बनकर तैयार है। पार्किंग एरिया में सोलर से रोशनी का वैकल्पिक इंतजाम किया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल भवन जाने के रास्ते को सुंदर बनाने के लिए बागवानी भी की जा रही है। चारों ओर केवल और केवल छोटे छोटे ही कार्य रह गए हैं, जिसे पूरा किया जा रहा है।
देवघर ही नहीं यहां आने वाले लोग भी इस आस में हैं कि जल्द एयरपोर्ट शुरू हो और वह इसका आनंद लें। हवाई सेवा शुरू होते ही अचानक यहां की हर गतिविधि बढ़ जाएगी। मंदिर से लेकर पर्यटक स्थल तक यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। बता दें कि देवघर एयरपोर्ट पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पंचशूल भी बनाया गया है। एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के उड़ान भरने और उतरने के समय यात्रियों का यह पंचशूल स्पष्ट दिखेगा। जो उन्हें बेहतर अनुभूति प्रदान करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।