Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ान भरने के लिए देवघर एयरपोर्ट तैयार: चेयरमैन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Feb 2022 07:01 PM (IST)

    आरसी सिन्हा देवघर देवघर एयरपोर्ट के उदघाटन की घोषणा जल्द हो सकती है। बसंत पंचमी के

    Hero Image
    उड़ान भरने के लिए देवघर एयरपोर्ट तैयार: चेयरमैन

    आरसी सिन्हा, देवघर: देवघर एयरपोर्ट के उदघाटन की घोषणा जल्द हो सकती है। बसंत पंचमी के दिन देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड के चेयरमैन सह रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल ने तकरीबन चार घंटा तक तैयार एयरपोर्ट की समीक्षा की। एटीसी से लेकर रन वे का मुआयना किया। चेयरमैन ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। लाइसेंस मिलते ही आपरेशन की प्रक्रिया गति पकड़ लेगी। डीजीसीए की टीम आने वाली है। वहीं से लाइसेंस मिलेगा। पहले घरेलू सेवा फिर एयर बस 320 भी उड़ान भरेगी। अभी सभी विमान दिन में उड़ान भरेंगे। बाद में रात्रि सेवा भी शुरू होगी। रीजनल डायरेक्टर ने बताया कि इंडिगो, स्पाइस जेट से बातचीत हुई है। लाइसेंस मिलने के बाद और भी स्थिति स्पष्ट होगी। केंद्र सरकार और राज्य सरकार से गाइड लाइन मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। निरीक्षण में एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढिगरा, किशन कुमार दास, प्रोजेक्ट इंचार्ज देवघर एयरपोर्ट साथ थे। अधिकारियों की टीम आयी हुई थी। जानकारी हो कि 24 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद से आनलाइन शिलान्यास किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2500 मीटर का रन वे तैयार है। इस पर एज लाइट लग चुका है। रन वे से टर्मिनल तक के रूट के लिए रेखाएं खींची जा चुकी है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल का ट्रायल हो चुका है। टर्मिनल का काम पूरा है। देवघर एयरपोर्ट पर 180 यात्रियों वाला विमान उतरेगा। पहले चार विमान उतरेगा बाद में आठ फेरा हो सकता है। सबकुछ यात्रियों की मांग पर निर्भर है। तत्काल एटीआर 73 का परिचालन शुरू हो सकता है।

    हवाई जहाज का रन वे पर उतरते ही दिखेगा बाबा बैद्यनाथ का पंचशूल देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिग पर देवघर और झारखंड की पहचान बाबा बैद्यनाथ मंदिर की प्रति आकृति उकेरी गयी है। ब्रास से आकर्षक पंचशूल बना है। यह टर्मिनल बल्डिग के दोनों ओर है। रन वे पर जहाज के उतरते वक्त और उड़ान भरते वक्त भी भक्त बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। यह एक सुखद अहसास होगा। धर्म और आध्यात्म की मंशा लेकर देवघर आए लोगों का मन इसे देखकर पुलकित हो जाएगा। बता दें कि 12 अगस्त को कैलिब्रेशन फ्लाइट से रन वे की टेस्टिग किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner