मास्क और सैनिटाइजर के दिन फिर आए वापस, कोरोना की एंट्री के साथ कई राज्यों में अलर्ट जारी; देवघर उपायुक्त ने दी चेतावनी
कोरोना के सबवेरियंट जेएन.1 के मामले से सावधान और सतर्कता रहने की जरूरत है। अब सिर्फ मास्क और सैनिटाइजर ही काफी नहीं है बल्कि साफ-सफाई और शारीरिक दूरी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देवघर। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के सबवेरिएंट जेएन.1 का मामला सामने आने लगे हैं। कुछ राज्यों में इसका असर भी देखा जा रहा है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सर्तक व सावधान रहने का अनुरोध किया है। उपायुक्त विशाल सागर ने लोगों से शारीरिक दूरी के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजर के इस्तेमाल को अपने आदतों में शामिल करने का अनुरोध किया है।
मास्क, सैनिटाइजर अब नहीं काफी
कहा है कि देश में को कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और इसके सबवेरिएंट जेएन-.1 का मामला सामने आने के बाद सभी को सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
घरों से बाहर निकलते समय मास्क, सैनिटाइजर के साथ साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें।
इसके अलावा उपायुक्त कोविड-19 के लिए जारी की गई संशोधित निगरानी का पालन कराने के लिए जिला व प्रखंड स्तर के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।
सावधान व सतर्क रखने की है जरूरत
उपायुक्त ने मामलों का जल्द पता लगाने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आइएलआइ) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआइ) के जिला आधारित मामलों की नियमित आधार पर निगरानी और प्रतिवेदन करने का निर्देश दिया है।
साथ ही इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों को लेकर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष टीम का गठन करने का निर्देश दिया है। जिला में आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बस सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है।
आमतौर पर अक्टूबर माह से इन्फ्लूएंजा का संक्रमण बढ़ जाता है। खासकर बच्चों व बुजुर्गों में संक्रमण के अधिक मामले दर्ज किए जाते है। वर्तमान में कोविड-19 के सबवेरिएंट जेएन.1 के मामले सामने आ रहे है। इसको लेकर अब से ही सावधानी और सर्तक रहने की जरूरत है। मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल व शारीरिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है। सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्दी-खांसी के मरीजाें का कोविड जांच कराने को कहा गया है- डा. मनीष शेखर, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।