Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar News: मधुपुर में आंधी-तूफान से बाधित हुई बिजली आपूर्ति, 25 मिनट तक खड़ी रही टाटा-आरा एक्सप्रेस

    Updated: Fri, 02 May 2025 04:43 PM (IST)

    Deoghar News देवघर के मधुपुर में आंधी-तूफान के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। शंकरपुर-मथुरापुर रेलखंड पर ओवरहेड वायरों में खराबी आने से टाटा-आरा एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन पर 25 मिनट तक रुकी रही। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की और विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद ट्रेन को रवाना किया।

    Hero Image
    आंधी-तूफान के चलते 25 मिनट तक खड़ी रही टाटा-आरा एक्सप्रेस (जागरण)

    संवाद सूत्र, मधुपुर (देवघर)। Deoghar News: गुरुवार दोपहर झारखंड के कई हिस्सों में आई तेज आंधी और तूफान ने जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात को भी प्रभावित किया।

    शंकरपुर से मथुरापुर रेलखंड के बीच ओवरहेड वायरों पर तेज हवाओं का असर पड़ा। जिससे इस रूट पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

    इस तकनीकी बाधा के कारण टाटा से आरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को मधुपुर स्टेशन पर करीब 25 मिनट तक रोकना पड़ा। रेलवे के अनुसार यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया। स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पाने के लिए रेलवे की तकनीकी टीम सक्रिय रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकरपुर की ओर से सिग्नल प्राप्त होने व विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद ट्रेन को सावधानीपूर्वक रवाना किया गया।

    हालांकि, इस दौरान यात्रियों को थोड़ी देर के लिए असुविधा हुई, लेकिन रेलवे प्रशासन ने पूरे संयम और सतर्कता के साथ स्थिति को संभालते हुए ट्रेन संचालन को जल्द ही सामान्य कर दिया।

    comedy show banner