Shravani Mela: श्रावणी मेला को लेकर देवघर शहरी क्षेत्र में बदला ट्रैफिक नियम, ई-रिक्शा से चलने वाले देख लें रूट
देवघर शहर में ऑटो और टोटो के परिचालन के लिए नया रूट निर्धारित किया गया है। शहरी क्षेत्र में ऑटो और टोटो के लिए वन-वे रूट प्रणाली लागू की गई है। ऑटो रिक्शा परमिट के अनुसार 16 किलोमीटर तक चलेंगे। बैजनाथपुर एलआईसी मोड़ मीना बाजार और मोहनपुर रूटों के लिए अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि यातायात को सुगम बनाया जा सके।
जागरण संवाददाता, देवघर। देवघर शहरी क्षेत्र में ऑटो व टोटो का रूट वन-वे रहेगा। सभी ऑटो रिक्शा अपने परमिट के अनुसार निर्धारित रूट पर 16 किलोमीटर तक चलेंगे। सभी प्रकार के छोटे वाहन (बस को छोड़कर) मीना बाजार (फब्बारा चौक), मंदिर मोड़ से शहीद आश्रम मोड़ तक वन-वे रहेगा।
बैजनाथपुर मोड़ से आने वाले सभी ऑटो रिक्शा व टोटो (स्कूल बस, मोटरसाइकिल, रिक्शा, ठेला, सरकारी वाहन को छोड़कर) शहीद आश्रम मोड़ से बाएं मुड़कर नौलखा मंदिर मोड़, कुंदा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। एलआईसी मोड़, मस्जिद मोड़, थाना मोड़ से दाएं, बिग बाजार मोड़ तक का रूट वन-वे रहेगा।
जसीडीह-देवघर रूट के ऑटो रिक्शा व टोटो थाना मोड़, बिग बाजार, साइबर थाना से दाएं मुड़कर एलआईसी मोड़ से निकलकर जसीडीह अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। मीना बाजार (फब्बारा चौक) से आने वाले ऑटो रिक्शा व टोटो के लिए बजरंगी चौक से बायें जैन मंदिर तक का मार्ग वन-वे रहेगा। जो राज रेडियो, वीआईपी चौक, अंबेडकर चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
मोहनपुर, देवघर रूट के ऑटो रिक्शा चोपा मोड़ से बायें, हिंडोलावरण से दायें तपोवन होते हुए, उजाला चौक से बायें, पुराना कुंडा थाना मोड़ से दायें, कुंडा थाना होते हुए, सारवां मोड़ से, केकेएन स्टेडियम से बायें, फब्बारा चौक, मंदिर मोड़, शहीद आश्रम, बैजनाथपुर, चोपा मोड़ होते हुए सीधे गंतव्य की ओर जाएंगे।
सारवां-सारठ से देवघर आने वाले ऑटो रिक्शा सारवां, कुंदा होते हुए, सारवां मोड़ से बायें केकेएन स्टेडियम, फब्बारा चौक होते हुए, पुनः वापस कुंडा से सारवां की ओर जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।