Deoghar news: विभाग से लापरवाही कर रहे थे 10 स्कूलों के प्रिंसिपल, अब DSE ने ले लिया बड़ा एक्शन
देवघर के करौं में मध्याह्न भोजन योजना के तहत एसएमएस भेजने में लापरवाही बरतने वाले दस स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने इन प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और अगले आदेश तक उनका वेतन और मानदेय स्थगित कर दिया है। यह कार्रवाई एसएमएस भेजने के निर्देशों का पालन न करने के कारण की गई है।

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर)। स्कूलों को प्रत्येक कार्य दिवस पर मध्याह्न भोजन योजना का एसएमएस भेजना अनिवार्य है। यदि स्कूल ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
प्रखंड में आयोजित गुरूगोष्ठी में बीईईओ द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों से एमडीएम का एसएमएस भेजने का निर्देश दिया जाता है।
बावजूद इसके प्रखंड के कुछ स्कूल ऐसे हैं जिनके प्रधानाध्यापक द्वारा एसएमएस नहीं किया जाता है। जिला शिक्षा अधीक्षक इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड के दस विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शोकॉज करते हुए वेतन व मानदेय अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश जारी किया।
इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
डीएसई ने प्रखंड के उत्क्रमित मवि सालतर, कठमिरखी, लक्षणाडीह, उत्क्रमित उवि जोड़ामो, उत्क्रमित प्रावि आलमपुर, बलरवा, छींट मांझतर, कझियाटांड़, ताराडंगाल व बदिया संताल टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की है।
डीएसई ने जारी पत्र में कहा कि जिला स्तरीय कोषांग द्वारा 23 से 26 जून तक संबंधित विद्यालय द्वारा एसएमएस नहीं भेजा गया है। राज्य स्तरीय कोषांग द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर समीक्षा की जाती है एवं एसएमएस शत-प्रतिशत नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की जाती है।
लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी कुछ स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है। जो काफी खेदजनक है। संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापाकों से स्पष्टीकरण लेते हुए जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ताकि आगे की कार्रवाई किया जा सके।
वहीं, तत्काल प्रभाव से संबंधित स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन व मानदेय अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला कुल 65 स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन व मानदेय स्थगित करने का निर्देश जारी किया गया है। जिसमें देवघर व देवीपुर के पांच- पांच, करौं के दस, मधुपुर के 12, मोहनपुर के नौ, पालोजोरी के सात एवं सारठ प्रखंड के 17 स्कूल के प्रधानाध्यापक शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।