Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar: दो बच्चों की मां हुई प्रेमी संग फरार, घर से 30 हजार के जेवर और एटीएम भी किया पार

    By Kanchan Saurabh MishraEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 10:33 PM (IST)

    देवघर में पथरड्डा थाना क्षेत्र की एक महिला व उसकी 11 वर्षीय बेटी को महिला के कथित प्रेमी द्वारा भगा ले जाने की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। मामला पति के बयान पर दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि करौं थाना क्षेत्र के पहरदाहा गांव निवासी रंजीत यादव ने 7 अगस्त की रात को लगभग नौ बजे उनके घर पर आकर दरवाजा खटखटाया।

    Hero Image
    दो बच्चों की मां हुई प्रेमी संग फरार घर से 30 हजार के जेवर और एटीएम भी किया पार

    संवाद सहयोगी, सारठ/देवघर: झारखंड के देवघर में पथरड्डा थाना क्षेत्र की एक महिला व उसकी 11 वर्षीय बेटी को महिला के कथित प्रेमी द्वारा भगा ले जाने की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

    मामला पति के बयान पर दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि करौं थाना क्षेत्र के पहरदाहा गांव निवासी रंजीत यादव ने 7 अगस्त की रात को लगभग नौ बजे उनके घर पर आकर दरवाजा खटखटाया।

    बेटे ने दरवाजा खोला तो आरोपित ने कहा कि मां से मिलना है। बेटे ने कहा कि पिताजी घर पर नहीं हैं। ये कहकर उसने मां से मिलाने से इंकार कर दिया।

    घर से ATM और जेवर लेकर युवती फरार

    इसके दो दिन बाद उसकी पत्नी ने SBI बैंक कार्ड तथा 30 हजार रुपये कीमत के चांदी के जेवर लेकर घर से लापता हो गई। वहीं उनके खाते से सात हजार रुपये की निकासी भी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी खोजबीन करने पर पता चला कि पत्नी व बेटी को रंजीत यादव ले गया है। घटना को लेकर पति के बयान पर रंजीत यादव के विरुद्ध बहला फुसलाकर कर पत्नी व बच्ची को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस लापता महिला व उसकी बेटी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    Deoghar: देवघर एम्स में मूलभूत सुविधा देने के मामले में HC में हुई सुनावई, मुख्य सचिव और निदेशक को किया तलब