Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar Airport Issue: जबरन व‍िमान उड़ाने की अनुमत‍ि लेने के मामले में सांसद न‍िश‍िकांत समेत नौ पर प्राथम‍िकी

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 07:46 AM (IST)

    इस दौरान सभी आरोप‍ितों पर हंगामा करने करने का भी आरोप लगा है। मामले में तीनों भाजपा नेताओं के अलावा एयरपोर्ट के न‍िदेशक संदीप ढींगरा मुकेश पाठक देवता पांडेय प‍िंटू त‍िवारी चार्टड प्‍लेन के पायलट व सांसद न‍िश‍िकांत दुबे के दोनों पुत्रों को भी आरोप‍ित बनाया गया है।

    Hero Image
    इस दौरान सभी आरोप‍ितों पर हंगामा करने करने का भी आरोप लगा है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, देवघर: गोड्डा सांसद न‍िश‍िकांत दुबे, उत्‍तर-पूर्वी द‍िल्‍ली के सांसद मनोज त‍िवारी और भाजपा नेता कप‍िल म‍िश्रा समेत नौ लोगों के ख‍िलाफ देवघर पुल‍िस ने कुंडा थाने में प्राथम‍िकी की गई है। एयरपाेर्ट पर तैनात डीएसपी सुमन  की ओर से यह प्राथम‍िकी की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है क‍ि तीनों नेताओं और उनके साथ उपस्‍थ‍ित लोगों ने देवघर एयरपोर्ट में 31 अगस्‍त को शाम हो जाने के बाद भी एयर ट्रैफ‍िक कंट्रोल के कर्म‍ियों पर दबाव बनाकर न‍ियमव‍िरूद्व प्‍लेन उड़ाने का क्‍लीयरेंस ल‍िया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सभी आरोप‍ितों पर हंगामा करने करने का भी आरोप लगा है।  मामले में तीनों भाजपा नेताओं के अलावा एयरपोर्ट के न‍िदेशक संदीप ढींगरा, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, प‍िंटू त‍िवारी, चार्टड प्‍लेन के पायलट व सांसद न‍िश‍िकांत दुबे के दोनों पुत्रों को भी आरोप‍ित बनाया गया है। उपायुक्‍त कार्यालय ने राज्‍य सरकार के उड्डयन व‍िभाग को भी सूचि‍त क‍िया है। दूसरी ओर सांसद न‍िश‍िकांत दुबे ने भी देवघर के उपायुक्‍त मंजूनाथ भजंत्री के ख‍िलाफ प्राथम‍िकी करने के ल‍िए देवघर के एसपी को मेल कर आवेदन द‍िया।

    ज‍िसमें न‍िश‍िकांत ने कार्य में बाधा पहुंचाने, ब‍िना इजाज़त डीआरडीओ क्षेत्र में जाने व एयरपोर्ट डायरेक्‍टर को धौंस द‍िखाने, देश की सुरक्षा  से ख‍िलवाड़ करने, कार्य बाधा पहुंचाने, फौजदारी ट्रेस पास व मुझे जान से मारने के ल‍िए झारखंड पुल‍िस को उकसाने के ल‍िए संबंध‍ित धारा में उपायुक्‍त देवघर पर केस क‍िया है। देवघर पुल‍िस द्वारा मामला दर्ज नहीं क‍िए जाने के बाद दुबे ने ट्वीट कर देवघर उपायुक्‍त के ख‍िलाफ द‍िल्‍ली में प्राथम‍िकी कराने की जानकारी दी।

    प्राथम‍िकी के बाद गोड्डा सांसद न‍िश‍िकांत दुबे व देवघर डीसी के बची शुक्रवार तीन स‍ितंबर को ट्वीटर पर वार छ‍िड़ गया। देर रात तक दोनों एक दूसरे के ऊपर ट्वीटर पर वाद-व‍िवाद करते नजर आए।

    गौरतलब है क‍ि सांसद मनोज त‍िवारी, भाजपा नेता क‍प‍िल म‍िश्रा दुमका हत्‍याकांड की पीड़‍िता से म‍िलने पहुंचे थे। इस दौरान पीड़‍िता के स्‍वजनों को क्राउड फंड‍िग से इकट्ठा राश‍ि 28 रुपये का चेक भी द‍िया था।