माधुरी कुमारी ने संभाला देवघर डीईओ का कार्यभार
देवघर देवघर की नई जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी ने शुक्रवार को कहा कि गुणव
देवघर : देवघर की नई जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी ने शुक्रवार को कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बेहतर परीक्षा परिणाम उनकी प्राथमिकता होगी। इसके पूर्व उन्होंने देवघर के प्रभारी डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दुमका राजकुमार प्रसाद सिंह से अपना प्रभार लिया। कहा कि शिक्षक नियमित रूप से समय पर विद्यालय पहुंचे और पठन-पाठन करते हुए शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाएं। विशेष प्रायोजन को छोड़कर शिक्षक विद्यालय अवधि में एकदम कार्यालय नहीं आएंगे। अगर विशेष प्रायोजन से आते हैं तो उन्हें कारण बताना होगा। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक करना होगा, इसके लिए प्रयास किया जाएगा। जिले में जो कार्यक्रम व योजना चल रही है उसकी समीक्षा कर आगे की कार्रवाई तथा लंबित मामलों को निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मैट्रिक व इंटर के परीक्षा परिणाम की भी समीक्षा की जाएगी। शिक्षकों की कमी के कारण भी क्वालिटी एजुकेशन व परिणाम प्रभावित होता है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए समीक्षा की गई। कस्तूरबा विद्यालयों में पुरुष लेखापाल के सवाल पर कहा कि इसमें उपलब्ध मेन पॉवर व विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक राजकुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि देवघर जैसे जिले के लिए पूर्णकालिक डीईओ आवश्यक था, जो मिल गया है। अब उम्मीद है कि जिला रफ्तार पकड़ेगा। कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के योगदान में मापदंडों का अनुपालन नहीं हुआ है। जहां कम बच्चे हैं, वहां अधिक शिक्षक और जहां अधिक बच्चे हैं, वहां कम शिक्षक हैं। छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुरूप रेसलाइजेशन आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।