छात्रों के खाते में भेजी जाए छात्रवृत्ति की राशि
संवाद सूत्र देवघर एनएसयूआई सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा के अध्

संवाद सूत्र, देवघर: एनएसयूआई सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा के अध्यक्षता में जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में रवि वर्मा ने कहा की 2020-21 का छात्रवृत्ति आवेदन देने तथा स्वीकृत होने के बाद राशि का भुगतान नहीं किया गया है। देवघर कालेज अध्यक्ष श्वेत उपाध्याय और सत्संग कालेज अध्यक्ष विशाल दुबे ने कहा कि कालेज संस्थान में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाने के कारण संस्थान द्वारा छात्रों पर शुल्क के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सत्र 2020-21 की छात्रवृत्ति का भुगतान ना होने के कारण छात्रों के पास महाविद्यालय में जमा करने के लिए राशि नहीं है। इसलिए छात्रों के समस्या का समाधान के लिए एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल मांग करता है कि जल्द छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के खाते में भेजी जाए। ताकि छात्र अपनी पढ़ाई सफलतापूर्वक कर सके। मौके पर विशाल रंजन, कालेज उपाध्यक्ष सौरव राउत, कालेज सचिव आदर्श केशरी, आदित्य केशरी, आदित्य दुबे, ओमकार सिंह, खगेन्द्र मंडल, विकाश दास, मोहम्मद दानिश, विनय कुमार, सौरव कुमार राउत, कार्तिक राज, राकेश केशरी, संजय कौशल आदि दो दर्जन से अधिक छात्र और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।